TRENDING TAGS :
CM केजरीवाल पर कथित टिप्पणी से दिल्ली विधानसभा में हंगामा, स्पीकर ने 3 BJP MLA को किया सस्पेंड
Delhi Vidhan Sabha : दिल्ली विधानसभा में जारी बजट सत्र के दौरान बीजेपी विधायक अनिल बाजपाई, जितेंद्र महाजन और अजय महावर को दिनभर की कार्यवाही से बर्खास्त कर दिया गया।
Delhi Vidhan Sabha: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में सोमवार, 28 मार्च को 3 बीजेपी विधायकों को सदन की कार्यवाही के दौरान एक दिन के लिए बर्खास्त कर दिया गया। इन तीनों विधायकों पर कथित तौर पर बयानबाजी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप के बाद ये कार्रवाई की गई।
यह मामला सोमवार को दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान देखने को मिला। सत्र के दौरान बीजेपी विधायक अनिल बाजपाई, जितेंद्र महाजन और अजय महावर को सोमवार को दिनभर की कार्यवाही से बर्खास्त कर दिया गया।
आप विधायकों की मांग पर हुई कार्रवाई
सदन में बीजेपी के तीनों विधायक अपनी बेंच की ओर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे थे। इसी मुद्दे पर आप के विधायकों ने उचित कार्यवाही की मांग की। जिस पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने तीनों विधायकों को दिनभर के लिए सदन से बर्खास्त कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अनुरोध करने के बाद भी ना बैठने के चलते तीनों विधायकों को सदन से बाहर जाने का आदेश सुना दिया गया।
15 मिनट स्थगित रही सदन की कार्यवाही
विधानसभा में जारी बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान हुई इस घटना के चलते सदन की कार्यवाही करीब 15 मिनट तक स्थगित रही। इस बीच भारी हंगामे के चलते तीनों विधायकों को बाहर जाने का आदेश देने के बाद सदन की कार्यवाही पुनः प्रारम्भ हुई।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की मांग
सदन में नारेबाजी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी विधायकों द्वारा कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी की। साथ ही, उन्होंने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की भी मांग की। सदन की कार्यवाही के दौरान आप विधायकों ने बीजेपी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल से उन पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने की बात कही।