TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मौतों का जिम्मेदार कौन: ऑक्सीजन पर बोली दिल्ली सरकार, 'अभी हमें डिस्टर्ब न करें'

दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना संकट पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने अबतक आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की मदद के लिए अबतक रिक्वेस्ट क्यों नहीं की है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 1 May 2021 3:24 PM IST (Updated on: 1 May 2021 5:53 PM IST)
दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वो शीघ्र ही बत्रा अस्पताल की मदद करे।
X

अस्पताल के बाहर रोते परिजन(फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना महामारी के भीषण कहर के चलते ऑक्सीजन, वैक्सीन और बिस्तरों की भयंकर किल्लत मची हुई है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में भी ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है। जिसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।

ऐसे में दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई पर दिल्ली सरकार ने कहा कि सरकार राजधानी में बेड़ों की संख्या 150000 तक बढ़ाने जा रही है। हम 15 हजार अतिरिक्त बेड लगा रहे हैं, लेकिन हमारे पास इन बेड्स के लिए ऑक्सीजन नहीं है।

सरकार के मुद्दे पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने अबतक आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की मदद के लिए अबतक रिक्वेस्ट क्यों नहीं की है।

हाईकोर्ट में सुनवाई पर सुनवाई

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली के बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट से कहा है कि हमारे पास केवल एक घंटे की ऑक्सीजन बची है। अधिवक्ता विराट गुप्ता ने अपनी अपील में कहा है कि वे जानते हैं कि 12 राजनीतिक पार्टियां ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग में लगी हुई हैं।

इस पर बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट से कहा है हम हर रोज कुछ घंटे संकट में बिता रहे हैं, ये चक्र खत्म नहीं हो रहा। इस पूरे मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने कोर्ट से कहा है कि दिल्ली के ऑक्सीजन टैंकरों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। दिल्ली को हर रोज संघर्ष करना पड़ रहा है। इसे जानने के लिए हमें स्क्रीन के पीछे क्या चल रहा है उसकी तह तक जाना होगा। हमारे अधिकारी हर रोज नर्वस ब्रेकडाउन की कगार पर हैं।

आगे बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट को बताया कि हमने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी ऑक्सीजन के लिए रिक्वेस्ट की, जो कल ही ऑक्सीजन सप्लायर्स, दिल्ली सरकार के अधिकारियों और अस्पतालों के प्रतिनिधियों को मिलाकर बनाया गया है। उस पर हमें रेस्पोंस मिला कि 'अभी हमें डिस्टर्ब न करें'।

हाईकोर्ट ने दिये निर्देश

ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने बत्रा अस्पताल के MD से कहा ''आपको शांत रहने की जरूरत है, आपके लिए गुस्सा सही नहीं, आप डॉक्टर हैं, अगर आप भी कंट्रोल खोएंगे तो बाकी लोगों का क्या होगा। सभी लोग सप्लाई चैन की बेहतरी के काम में लगे हुए हैं।'' दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वो शीघ्र ही बत्रा अस्पताल की मदद करे।

इसके बाद बत्रा अस्पताल ने कोर्ट को बताया कि 12 मरीजों की बिना ऑक्सीजन के ही मौत हो गई है, जिनमें से एक डॉक्टर भी है। हमने बिना ऑक्सीजन सप्लाई के ही एक घंटे तक अपना ऑपरेशन चलाया है। हमें ऑक्सीजन मिल गई है। अभी उसे उतारा जा रहा है। हमें समय पर ऑक्सीजन नहीं मिली, हमारे यहां 12 बजे ही ऑक्सीजन खत्म हो गई। और हमें 1:35 बजे ऑक्सीजन मिली, हमने अपने खुद के डॉक्टर को खो दिया।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल ने एक और इमरजेंसी SOS जारी किया किया है, दिल्ली के बत्रा अस्पताल ने कहा है कि हमारे यहां दस मिनट में ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी। हमारे यहां 326 मरीज भर्ती हैं।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story