×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus: दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 6 बड़े अस्पतालों के करीब 750 डॉक्टर कोरोना संक्रमित

Delhi Corona News Today: दिल्ली के 6 बड़े अस्पतालों के कम से कम 750 डॉक्टर और सैकड़ों अन्य पैरामेडिक्स स्टॉफ कोरोना संक्रमण हेतु सकारात्मक पाया गया है। हालांकि संक्रमित आए लोगों में अधिकांश कोरोना के हल्के लक्षण से संक्रमित हैं।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 9 Jan 2022 12:56 PM IST
Omicron News: भारत में ओमिक्रॉन का कहर, एक हफ्ते में छह गुना बढ़े कोरोना मरीज, मौतों में भी इजाफा
X

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Delhi Corona News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या (Corona Cases In Delhi) लगातार तेज़ी से बढ़ती जा रही है। प्रशासन द्वारा लागू तमाम बंदिशों जैसे नाईट कर्फ्यू (Night Curfew), वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) और अन्य के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Ke Mamle) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इसी के मद्देनजर दिल्ली के 6 बड़े अस्पतालों के कम से कम 750 डॉक्टर (Doctors Corona Positive) और सैकड़ों अन्य पैरामेडिक्स स्टॉफ कोरोना संक्रमण हेतु (Medical Staff Corona Positive) सकारात्मक पाया गया है। हालांकि संक्रमित आए लोगों में अधिकांश कोरोना के हल्के लक्षण (Corona Symptoms) से संक्रमित हैं। साथ ही सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने के बाद चिकित्सकीय कार्यों में कई व्यवधान भी आ रहे हैं।

AIIMS में भी कोरोना संकट

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सर्वाधिक 350 रेजिडेंट डॉक्टर इस समय कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद से आइसोलेशन (Isolation) में हैं। इन रेजिडेंट डॉक्टरों के अतिरिक्त AIIMS के कई अन्य पैरामेडिक्स स्टॉफ और भी कोरोना संक्रमित (AIIMS Paramedics Staff Covid positive) पाया गया है। इस भारी संख्या में डॉकटरों के कोरोना संक्रमित आने की सूचना की पुष्टि एक अन्य रेजिडेंट डॉक्टर ने की है।

संक्रमण के इन मामलों की पुष्टि के साथ ही अस्पताल ने अपनी बाह्य रोगी सेवाओं को बंद करने के साथ ही आगामी सभी नियमित प्रवेश और सर्जरी पर रोक लगा दी गयी है। प्राप्त सूचना के आधार पर बीते 24 घंटों में एम्स दिल्ली के 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना संक्रमण हेतु सकारात्मक परीक्षण किया जिसके चलते कुल संक्रमित मामलों की संख्या 400 से अधिक हो गई है।

इन अस्पतालों के डॉक्टर पाए गए हैं कोरोना संक्रमित-

1. AIIMS दिल्ली - 100 नए मामले (कुल 400)

2. गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल - 125 संक्रमित मामले

3. लेडी हार्डिंगे मेडिकल कॉलेज - 100 संक्रमित मामले

4. RML हॉस्पिटल - 90 संक्रमित मामले

5. सफदरजंग हॉस्पिटल - 200 संक्रमित मामले

6. लोक नायक हॉस्पिटल - 29 संक्रमित मामले

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story