TRENDING TAGS :
दिल्ली में महासंकट: अब इस अस्पताल में खत्म ऑक्सीजन, 350 मरीज भर्ती
बत्रा अस्पताल (Batra Hospital) में केवल 20 मिनट का ऑक्सीजन बचा है। यहां 350 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus in Delhi) का संकट जारी है। बीते कई दिनों से यहां पर हॉस्पिटल्स बेड से लेकर ऑक्सीजन की किल्लत (Shortage of Oxygen) का सामना कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि दिल्ली के बत्रा अस्पताल (Batra Hospital) में केवल 20 मिनट का ऑक्सीजन बचा है। अस्पताल में एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि इस हॉस्पिटल में करीब 350 से अधिक कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि कृपया इसे सबसे जरूरी और प्राथमिकता के आधार पर मानें और यहां संकट बरकरार है। दूसरी ओर दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के बीच आधी रात ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है। अस्पताल को आश्वस्त भी किया गया है कि उन्हें नियमित तौर पर ऑक्सीजन मिलेगी।
CM अरविंद केजरीवाल ने की ये मांग
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अस्पतालों में हो रही ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की बैठक में उठाया। उन्होंने कहा कि अगर ये संकट दूर नहीं किया गया तो दिल्ली में त्रासदी हो सकती है। सीएम ने अपील की है कि हवाई मार्ग से भी ऑक्सीजन मिलनी चाहिए। साथ ही दिल्ली में भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुविधा शुरू होनी चाहिए।
इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए, जिससे सभी राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई तुरंत हो सके।
देश में लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा मामले मिले
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के बाद से ही संक्रमण बेकाबू हो चुका है। लगातार तीसरे दिन देश में तीन लाख से अधिक मामले (Covid-19 Cases) सामने आए हैं। शुक्रवार को देश में कुल 3.46 लाख केस सामने आए, जबकि इस दौरान 2600 लोगों की रिकॉर्ड मौत दर्ज हुई है। जिसके बाद भारत में केवल तीन दिन में ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9.94 लाख तक पहुंच गया है।