TRENDING TAGS :
Delhi Corona Cases: दिल्ली बढ़ा पूर्ण लॉकडाउन की ओर, जानें कौन कौन होगा प्रभावित
Delhi Corona Virus Cases: दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को दिल्ली में 3194 कोविड-19 के नये मामले दर्ज किये गए हैं। येलो अलर्ट की सीमा पार हो रही है और हालात रेड अलर्ट की ओर जा रहे हैं।
Delhi Corona Virus Cases: दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को दिल्ली में 3194 कोविड-19 के नये मामले (Delhi Covid Cases Today) दर्ज किये गए हैं। येलो अलर्ट की सीमा पार हो रही है और हालात रेड अलर्ट (Red Alert) की ओर जा रहे हैं। अगर दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट (Covid Positivity Rate) पांच फीसदी पार कर जाता है, जिसके आज पार कर जाने की बहुत अधिक संभावना है, इसके बाद टोटल लॉकडाउन (DelhI Lockdown 2022) का विकल्प अनिवार्य हो जाएगा। ऐसे में मुख्यमंत्री के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की भूमिका अहम हो जाएगी।
गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली में 2,716 मामले दर्ज किये गए थे जो कि रविवार को बढ़कर 3,194 हो गए। दिल्ली में टोटल सक्रिय मामले रविवार को बढ़कर 8,397 हो गए हैं, जो एक दिन पहले तक 6,360 थे।
'रेड' अलर्ट हो सकती है दिल्ली
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने पॉजिटिविटी रेट 0.5 प्रतिशत को पार करने और दो दिनों तक इससे ऊपर रहने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के उपाय को लागू किया था। इसके तहत, राजधानी को येलो अलर्ट (Yellow Alert In Delhi) के तहत रखा गया था जिसके तहत रात का कर्फ्यू (Night Curfew), स्कूल, कॉलेज, मूवी थिएटर और जिम बंद कर दिये गए थे। लेकिन कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण सकारात्मकता दर में और वृद्धि को लेकर चिंता बढ़ गई है। चूंकि पॉजिटिविटी रेट 4.59 फीसदी तक पहुंच गया है। ऐसे में इसके 5 प्रतिशत से अधिक होने पर क्या होगा यह महत्वपूर्ण है। क्योंकि अगर लगातार ये दर पांच फीसदी से ऊपर रही तो दिल्ली को 'रेड' अलर्ट में रखने की मजबूरी हो जाएगी।
सख्ती दिखा सकती है दिल्ली सरकार
अगर दिल्ली सरकार कठोर उपायों की ओर लौटती है तो लोगों की आवाजाही पर रात के साथ-साथ सप्ताहांत में भी पूर्ण कर्फ्यू (Weekend Curfew In Delhi) लागू हो जाएगा। इसके तहत गैर-आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मॉल और साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे। रेस्तरां और बार बंद रहेंगे और केवल आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की अनुमति होगी। होटल और लॉज खुले रहने की अनुमति होगी, लेकिन इस शर्त के साथ कि कोई पार्टी या सम्मेलन आयोजित नहीं किया जाएगा। हालांकि, होटलों में रहने वालो ग्राहकों को रूम सर्विस की अनुमति रहेगी।
सीएम ने कहा घबराने की जरूरत नहीं
दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) के तहत सिनेमा हॉल, बैंक्वेट, स्पा, योग संस्थान पहले से ही बंद हैं, वहीं बदली परिस्थितियों में नाई की दुकानों और ब्यूटी सैलून को भी बंद करने के लिए कहा जा सकता है। आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वालों को छोड़कर सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। निजी कार्यालयों के लिए भी यही नियम लागू होगा। शादियों और अंत्येष्टि में मौजूदा सीमा 20 से घटाकर 15 कर दी जाएगी। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) भी बंद हो जाएगी, जो वर्तमान में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रही है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर मामले हल्के या बिना लक्षण वाले सामने आ रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।