×

Delhi Fire Accident: टिकरी कला के PVC बाजार में लगी भीषण आग, 10 एकड़ में फैला, मौके पर 40 गाड़ियां मौजूद

Delhi Fire Accident: देश की राजधानी दिल्ली के टिकरी कला (Tikri Kalan) पीवीसी बाजार (PVC Market) के एक गोदाम में भीषण आग लग गई।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 12 July 2021 6:49 AM IST
Delhi
X

आग (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Delhi Fire Accident: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के टिकरी कला (Tikri Kalan) पीवीसी बाजार ( PVC Market) के एक गोदाम में भीषण आग (Fire) लग गई। मौके पर दमकल की 40 गाड़िया पहुंची और फायर फाइटिंग ऑपरेशन में जुट गई। बताया जा रहा है कि आग लगभग 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुई, जिसे बुझाने में समय लग सकता है।

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल भारद्वाज (Dharampal Bhardwaj) ने बताया, "आग टिकरी कला के पीवीसी बाजार के खुले इलाके में लगी है। फिलहाल दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। यह आसपास के क्षेत्र सहित 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही।" राहत की बात है कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, आग रविवार को करीब 8.35 बजे दिल्ली के फायर सर्विस को कॉल करके सूचित किया गया है कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के पास टिकरी कलां के पीवीसी बाजार में आग लग गई, जिसके बाद फायर सर्विस ने मौके पर दमकल की 10 गाड़िया भेजी, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थी कि उन्हें बुझाने में फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 10 गाड़िया विफल रही।

फायर ब्रिगेड की तरफ से इस बात की जानकारी फायर सर्विस को जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर 26 और गाड़ियां मौके पर भेजी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड के 200 कर्मचारी मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

बताते चलें कि हवा तेज होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story