×

Delhi Fire News: गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में भीषण आग, मौके पर मची भगदड़, 7 लोगों की जलकर मौत

Delhi Fire News: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झोंपड़ियों में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Shreya
Published on: 12 March 2022 9:11 AM IST (Updated on: 12 March 2022 9:28 AM IST)
Delhi Fire News: गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में भीषण आग, मौके पर मची भगदड़, 7 लोगों की जलकर मौत
X

झुग्गियों में आग (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Delhi Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi News) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर शुक्रवार देर रात गोकुलपुरी इलाके (Gokulpuri Area) की झोंपड़ियों में आग (Fire In Shanties) लग गई, जिससे सात लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आनन फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग (Fire Department) को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलर्मियों ने आग पर काबू पाया और सात शवों को मौके से बरामद किया। इसकी जानकारी दिल्ली दमकल सेवा (Delhi Fire Service) ने दी है।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात हमें गोकुलपुरी में झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। हम तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों का रेस्क्यू (Rescue) करना शुरू किया। मौके पर 7 लाशों को बरामद किया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जताया दुख

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करते हुए कहा कि हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा सुबह सुबह ये दुखद समाचार सुनने को मिला है। मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story