×

हिंसा में जले ये शहर-राज्य: दिल्ली, आंध्र प्रदेश के बाद कर्नाटक में बवाल, लहूलुहान हुए दर्जनों जवान

Violence: देश के बीते कुछ वक्त से कई राज्यों में धार्मिक उत्सव पर उपद्रव और हिंसा का बादल छाया रहा है। बीते दिन कई राज्यों में हुई घटनाओं में दर्जनों लोग लहूलुहान हुए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 17 April 2022 10:14 PM IST
Hanuman-Jayanti Hinsak Ghatnayein
X

Hanuman-Jayanti Hinsak Ghatnayein

Violence In India: शनिवार से रविवार तक देश के कई हिस्सों में ऐसी हिंसक घटनाएं (Hanuman Jayanti Hinsak Ghatnayein) हुईं, जिसने न केवल माहौल खराब किया है, बल्कि इन घटनाओं में दर्जनों लोग लहूलुहान हो गए, जिनमें जवान भी शामिल हैं। कर्नाटक, दिल्ली, आंध्र प्रदेश में हुई घटनाएं देशभर में चर्चा का विषय रहीं। सोशल मीडिया पर भी आम से लेकर देश की बड़ी शख्सियतों ने इन मामलों पर सवाल उठाए और शांति बरतने की अपील की।

राजधानी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा

दिल्ली में शनिवार को देर शाम जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान कुछ उपद्रवियों के द्वारा हिंसा फैला दी गई। जिसमें दिल्ली पुलिस के 6 जवान समेत स्थानीय लोग घायल हुए। अब तक इस मामले में ताबड़तोड़ 20 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। वहीं अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई हैं।

हुबली में आपत्तिजनक पोस्ट ने फैलाई हिंसा

कर्नाटक की बात करें तो यहां पर धारवाड़ जिले के हुबली में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर एक समुदाय विशेष के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किया गया। जिसके बाद देखते ही देखते पूरे हुबली में हिंसा फैल गई। शनिवार रात कई लोगों ने मिलकर कथित रूप से बवाल काटा और पुलिस की गाड़ियों, नजदीकी एक अस्पताल और एक हनुमान मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में भी कई लोग घायल हुए, जिसमें पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। इस हिसां के मामले में लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कुरनूल में ऐसे गरमाया माहौल

वहीं, दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भी हनुमान जयंती के मौके पर धार्मिक जुलूस का आयोजन किया गया था। जिसमें दो गुट आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की। बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान माहौल तब खराब हो गया जब गांव की एक मस्जिद के पास कुछ भक्तों ने कथित तौर पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए। इससे नाराज एक समुदाय के लोगों ने हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव करना शुरू कर दिया और हिंसा शुरू हो गई। जुलूस पर हुई पत्थरबाजी में करीब 15 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

बता दें कि देश के बीते कुछ वक्त से कई राज्यों में धार्मिक उत्सव पर उपद्रव और हिंसा की घटनाएं देखने को मिली हैं। हनुमान जयंती से पहले रामनवमी के दिन मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान से हिंसा की खबरें आई थीं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story