TRENDING TAGS :
दिल्ली समेत कई शहरों में भड़की हिंसा पर SC में याचिका दाखिल, कहा- कई शहरों मैं समान घटनाएं संयोग नहीं
Jahangirpuri Violence: बीते दिनों हुई इन हिंसा की घटनाओं का मामला अब सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया है, सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर सघन जांच की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की गई है।
Jahangirpuri Violence: देश में इस वक़्त साम्प्रदायिक तनाव जैसी स्थितियं उत्पन्न हो रही है। बीते समय में दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) सहित देश के अन्य इलाकों में हनुमान जन्मोत्सव और रामनवमी के अवसर पर निकले जुलूस में पथराव व धर्मविशेष के विरोध में लगाए गए नारों के चलते भड़की हिंसा का मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है। बीते दिनों हुई इन हिंसा की घटनाओं का मामला अब सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर सघन जांच की मांग करते हुए एक याचिका दाखिल की गई है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले के याचिकाकर्ता विनीत जिंदल हैं।
विनीत जिंदल बीते दिनों भारत के कई शहरों में भड़की हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया है तथा साथ ही हिंसा के मामलों की पड़ताल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है।
विनीत जिंदल ने कहा देश के कई राज्यों में समान अवसर पर घटित हुई तकरीबन एक समान हिंसा की घटनाएं कोई संयोग नहीं है। तथा इसका संबंध किसी बड़ी साजिश से भी हो सकता है और यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का भी मामला है, इसीलिए मामले की सघन जांच कर इसकी तह तक जाने की आवश्यक है। वकील विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका के तहत मामले की जांच की कमान NIA को सौंपने की बात कही है।
देश के करीब 10 प्रदेशों में हिंसा की खबरें
आपको बता दें कि रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देश के करीब 10 प्रदेशों में हिंसा की खबरें सामने आईं, जिसमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ शामिल है। इन प्रदेशों में हुई हिंसा के घटनाओं की जांच फिलहाल राज्य सरकार की जांच एजेंसियां कर रही हैं तथा कई जगहों पर मामले में संलिप्त कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया है।