TRENDING TAGS :
Jahangirpuri Violence: एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस, हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस ने प्रमुख आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया है।
Jahangirpuri Violence: दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी इलाके में बीते हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हुई हिंसा और पथराव मामले के चलते इलाके में तनाव की स्थिति जारी है। दिल्ली पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए अबतक करीब 2 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है तथा साथ हिंसा में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इसी के मद्देनज़र एक हालिया सफलता के तौर पर दिल्ली पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसपर कथित तौर पर हिंसा वाले दिन हथियार सप्लाई करने का आरोप है।
दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अबतक मामले में बड़ी सफलता पाई है।पुलिस ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले के एक प्रमुख आरोपी अंसार को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जहांगीरपुरी हिंसा का मास्टर माइंड भी बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि हिंसा की रात कथित तौर पर हथियार सप्लाई करने वाले शख्स के खिलाफ तकरीब 60 से अधिक मुक़दमें दर्ज हैं, जिसमें से अधिकतर मामले हथियार और हथियारों के सप्लाई करने से जुड़े हुए हैं। हालांकि शख्स से पूछताछ के बाद हिंसा को चलते और अधिक विस्तृत जानकारी निकलकर सामने आ सकती है।
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बीते समय में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कुल 23 लोगों में से भी 8 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा हिंसा के मास्टर माइंड बताए जा रहे अंसार के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट और सट्टेबाजी के चलते आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हनुमान जन्मोत्सव अवसर पर हुई थी हिंसा की घटना
आपको बता दें कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकली शोभायात्रा जब मस्जिद के पास से गुजरी तभी अचानक शोभायात्रा में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी के साथ ही हिंसात्मक झड़प भी की गई। जिसके चलते अब दिल्ली पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी अंसार सहित कुल 23 लोगों को हिरासत में लिया गया है।