Delhi MCD Election: चुनाव की तारीख टालने पर भड़के अरविंद केजरीवाल, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों को टालने की खबरों के बीच अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा चुनाव आयोग पर दबाव डालने का आरोप लगाया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 11 March 2022 8:35 AM GMT
Delhi MCD Election: चुनाव की तारीख टालने पर भड़के अरविंद केजरीवाल, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
X

CM अरविंद केजरीवाल (फोटो साभार- ट्विटर) 

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए एमसीडी चुनावों की तारीख (Delhi MCD Election 2022 Date) टालने को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) पर चिट्ठी लिखकर दबाव डालने का आरोप लगाया है। इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार की सिफारिश पर एमसीडी के चुनाव रद्द होते हैं तो यकीनन चुनाव आयोग की कमज़ोर भूमिका नज़र आएगी।

एमसीडी चुनाव को टालने की खबरों के बीच अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा चुनाव आयोग पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को बगैर किसी दबाव और डर में आकर निष्पक्ष रूप से अपना काम करने को लेकर बात कही है।

सीएम केजरीवाल ने कही यह बात

अरविंद केजरीवाल ने इस विषय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि- "एमसीडी चुनावों की तारीख 9 मार्च को शाम 5 बजे घोषित की जानी थी लेकिन उसी दिन निश्चित समय से ठीक एक घंटे पहले केंद्र ने राज्य चुनाव आयोग को एमसीडी की सभी 3 नगर निकायों का एकीकरण कर उनको मिलाने के लिए पत्र लिखा और चुनाव में देरी की मांग की तथा चुनाव आयोग ने भी ऐसा करने को लेकर केंद्र सरकार से सहमति जताई।"

अरविंद केजरीवाल ने तीनों एमसीडी का एकीकरण करने और चुनाव टालने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा राज्य चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र पर टिपण्णी करते हुए कहा कि- "केंद्र सरकार का मुख्य मकसद सभी 3 एमसीडी का एकीकरण नहीं बल्कि उनका असल मकसद चुनाव टालना है। वे अगर चाहते तो पिछले 7 साल में भी एकीकरण का यह काम कर सकते थे। मैं हाथ जोड़कर पीएम से अपील करता हूं कि अगर हम चुनाव आयोग को चुनाव पर चुनाव रद्द करने के लिए दबाव बनाएंगे तो यह देश और चुनाव आयोग दोनों की अहमियत को कमजोर करेगा।"

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story