TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Dengue In Delhi: दिल्ली में डेंगू बेलगाम, अब तक सामने आए 5277 मामले, 9 लोगों की मौत

दिल्ली में डेंगू बेलगाम हो गया है। दिल्ली में डेंगू के अबतक 5277 मामले सामने आ चुके हैं। सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही 2569 मामले सामने आए हैं। वहीं, डेंगू ने राजधानी दिल्ली में अबतक 9 लोगों की जान भी ले ली है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 16 Nov 2021 10:07 AM IST
Dengue
X

डेंगू का प्रकोप pic(social media)

Dengue In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Dengue in Delhi) में इस समय डेंगू बेलगाम हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के अबतक 5277 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही 2569 मामले सामने आए हैं। वहीं, डेंगू ने राजधानी दिल्ली (Dengue in Delhi) में अबतक 9 लोगों की जान भी ले ली है। इस पूरी बात की जानकारी एंटी मलेरिया ऑपरेशन्स (Anti Malaria Operations), दक्षिण दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) ने दी है। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि दिल्ली में साल 2016 के बाद डेंगू के अबतक के सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

हर हफ्ते बढ़ते जा रही है डेंगू की रफ्तार

दिल्ली में डेंगू (Dengue in Delhi) ने अपना कहर बरपा रखा है। राजधानी दिल्ली में पिछले महीने से डेंगू ने हर हफ्ते अपनी रफ्तार को तेज किया है। राजधानी दिल्ली में पिछले महीने के 2 अक्टूबर को डेंगू के 341 मामले सामने आए थे, जो 9 अक्टूबर को 480, 16 अक्टूबर को 723, 23 अक्टूबर को 1.006, 30 अक्टूबर को 1537, 6 नवंबर को 2,708 और 15 नवंबर को 5277 तक पहुंच गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा तेज रफ्तार पिछले एक हफ्ते में देखने को मिली है जिसमें डेंगू के 2569 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली के 43 फीसदी निवासियों को हुआ डेंगू

डिजिटल मंच 'लोकल सर्किल्स' पर किए गए सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के 43 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके परिवार में या उनके किसी करीबी को इस साल डेंगू (Dengue in Delhi) हुआ है। अगस्त के मध्य से, दिल्ली-एनसीआर (Delho- NCR) के कई निवासियों ने 'लोकल सर्किल्स' पर उनके परिवार में किसी न किसी को तेज बुखार, थकान और जोड़ों में दर्द जैसे डेंगू के लक्षण होने की जानकारी दी। सर्वेक्षण में 15000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से गाजियाबाद के 57 फीसदी, दिल्ली में 45 फीसदी, नोएडा के 44 फीसदी, फरीदाबाद के 40 फीसदी और गुड़गांव के 29 फीसदी लोग थे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story