×

दिल्ली में बंद स्कूल: इस वजह सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिया फैसला

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल यहां के स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 Nov 2021 6:46 PM IST (Updated on: 13 Nov 2021 7:03 PM IST)
Arvind Kejriwal
X

अरविंद केजरीवाल (फोटो सोशल मीडिया)

दिल्ली में बंद स्कूल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रदूषण के मद्देनज़र सोमवार से एक हफ्ते तक स्कूल बंद रहेंगे। 14 से 17 नवम्बर (14 Se 17 November tak schools band) तक निर्माण कार्यों की अनुमति नहीं। सरकारी कार्यालय एक सप्ताह के लिए पूरी क्षमता से घर से संचालित होंगे तथा निजी कार्यालय घर से काम के विकल्प हेतु निर्देश जारी करें दिल्ली सरकार ने राज्य में प्रदूषण के मद्देनज़र सोमवार से एक सप्ताह के लिए सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्तिथि और बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए दिल्ली में सोमवार से एक सप्ताह के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है।

सम्बंधित विषय जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि-"सोमवार से एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रहेंगे। वर्चुअल तरीके अब कक्षाएं चलेंगी ताकि बच्चों को प्रदूषित हवा में सांस न लेनी पड़े।" इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया है कि 14 से 17 नवंबर तक निर्माण गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी और सरकारी कार्यालय एक सप्ताह के लिए पूरी क्षमता से घर से काम करेंगे, जबकि निजी कार्यालयों को एक ही विकल्प चुनने के लिए एक सलाह जारी की जाएगी

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में तेज़ी से हो रही वृद्धि को एक आपातकालीन स्थिति बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से राज्य की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल रूप से उपाय लागू करने तथा प्रभावी कदम उठाने की सलाह दी थी। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में वाहनों पर रोक लगाने वा लॉकडाउन लगाने का सुझाव राज्य और केंद्र सरकार को दिया हैं।

मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ रहे स्तर का कारण पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली को बताया है। इस समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने जनता से सरकार के साथ सामंजस्य बिठाकर काम करने का आह्वान किया है।



Shweta

Shweta

Next Story