×

Delhi Metro: यात्रियों ने पहले ही दिन नियमों की उड़ाई धज्जियां, बंद करने पड़े कई स्टेशन

Delhi Metro: दिल्ली में मेट्रो की सेवाएं फिर से शुरू होने के साथ ही लोग निर्धारित नियमों को तोड़ने लगे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कुछ स्टेशनों पर एंट्री गेट को बंद करना पड़ा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 7 Jun 2021 3:33 PM IST (Updated on: 7 Jun 2021 5:05 PM IST)
delhi metro
X

सांकेतिक फोटो (सौ. सोशल मीडिया )

Delhi Metro News: देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मामले कम होने के करीब तीन हफ्ते बाद आज यानी सोमवार से अनलॉक की प्रक्रिया के साथ दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवाएं भी फिर से शुरू हो गई हैं, लेकिन मेट्रो का परिचालन शुरू होने के साथ ही लोग निर्धारित नियमों को तोड़ने लगे हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कुछ स्टेशनों पर एंट्री गेट को बंद करना पड़ा है।

सोमवार सुबह जब मेट्रो चली तो निर्धारित भी नियम टूटे। लोग यहां अभी भी मेट्रो में खड़े होकर सवारी कर रहे हैं, जबकि कहा गया है कि 50% लोग ही ट्रैवल करेंगे, वो भी एक सीट छोड़कर। पूर्वी दिल्ली ( East Delhi ) के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन ( Nirman Vihar Metro Station ) से राजीव चौक (ब्लू लाइन) और राजीव चौक ( Rajiv Chowk ) से आईएनए मार्केट (येलो लाइन) तक मेट्रो की सवारी के दौरान स्टेशनों पर नियमित घोषणाएं की गईं कि मेट्रो के अंदर यात्रियों को अभी भी खड़े रहने की अनुमति नहीं है, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी नियमों का पालन नहीं किया गया।

कुछ स्टेशनों पर बंद करने पड़े एंट्री गेट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बयान जारी कर बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और स्टेशन के अलावा ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का पालन करने के लिए कुछ स्टेशनों पर एंट्री गेट को रुक-रुक कर बंद किया जा रहा है और छोटी अवधि के लिए खोला जा रहा है।

50 फीसदी यात्रियों को अनुमति

आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो को कुछ नियमों के साथ शुरू किया गया है। मेट्रो में क्षमता से 50 फीसदी यात्री ही बैठ सकेंगे और खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। मेट्रो ट्रेन का परिचालन अपने निर्धारित समय सुबह छह बजे से आरंभ हो गया है और मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर केवल आधी ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा। यात्रियों ( Passengers ) को हर पांच से 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी।

Metro station पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

कोरोना संक्रमण ( corona infection ) से बचाव और नियमों को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों को मेट्रो स्टेशनों के बाहर तैनात किया गया है। कनॉट प्लेस में तैनात एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ पुलिस कर्मियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि लोग एक जगह इकट्ठा न हों और कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करें।



Ashiki

Ashiki

Next Story