×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सावधान दिल्ली वालों: यात्रियों के लिए लागू नया कोविड नियम, अब बदल गया मेट्रो का सफर

Delhi Metro New Guidelines: सामान्य स्थिति में दिल्ली मेट्रो का यह आंकड़ा 2400 यात्रियों तक रहता है। लेकिन कोरोना के बढ़ते सक्रमण के बाद सिर्फ 50 फीसदी ही बैठक की जगह रखी गई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 30 Dec 2021 9:01 PM IST
Delhi Metro
X

मेट्रो की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Delhi Metro New Guidelines: कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) का कहर तेजी तेज से बढ़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों में में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो ने कोरोना से बचाव (Delhi Metro New covid guidelines) के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा दी है। इस क्रम में दिल्ली मेट्रो ने नियमों में बदलाव करते हुए एक आठ कोच वाली मेट्रो में सिर्फ 200 यात्रियों को एक साथ सफर करने की अनुमित दी है।

बता दें कि सामान्य स्थिति में दिल्ली मेट्रो का यह आंकड़ा 2400 यात्रियों तक रहता है। लेकिन कोरोना के बढ़ते सक्रमण के बाद सिर्फ 50 फीसदी ही बैठक की जगह रखी गई है।

मेट्रो में 25 लोग ही कर पाएंगे सफर

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के नए नियम (Delhi Metro New Covid Rules) के बाद हर कोच में सिर्फ 25 लोग ही एक साथ सफर कर पाएंगे। दिल्ली मेट्रो में अब मेट्रो में खड़े होकर सफर करने को अनुमति को रद्द कर दिया है। दिल्ली मेट्रो में मुताबिक कोरोना के नए नियमों के बाद मेट्रो में यात्रियों की संख्या में कमी आने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में आसानी होगी। दिल्ली मेट्रो ने यह साफ किया कि मेट्रो से तभी यात्री सफर करे जब यात्रा करना बेहद जरूरी हो। दिल्ली मेट्रो ने लोगों से अपील की की मेट्रो सेवाओं जरूरी होने पर ही उपयोग करें।

दिल्ली मेट्रो की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

आपको बता दें कि बधुवार को दिल्ली मेट्रो ने अपने एक आदेश में कहा था कि अब से 15 फ्लाइंग स्कवाड तैनात किए जा रहे हैं। दिल्ली मेट्रो ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद यह फैसला लिया है। जिससे कोरोना प्रोटोकॉल के नियम टूटने के बाद एक्शन लिया जा सके हैं।

दिल्ली में सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज बंद

बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली में येओ अलर्ट लगा रखा हैं। जिसमें दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल, स्कूल और कॉलेज बंद किए जा चुके हैं। इसके साथ ही मेट्रो भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित की जा रही है।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story