×

सावधान यात्रियों: आज दिल्ली में रात 10 बजे तक ही चलेगी मेट्रो, DMRC ने जारी किया शेड्यूल

Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन दिवाली के मौके पर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव करता है। आज के दिन रात के समय मेट्रो की सेवाओं को बंद कर दिया जाता है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 4 Nov 2021 9:38 AM IST
सावधान यात्रियों: आज दिल्ली में रात 10 बजे तक ही चलेगी मेट्रो, DMRC ने जारी किया शेड्यूल
X

दिल्ली मेट्रो (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Delhi Metro News: अगर आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निवासी हैं और आज यानी दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर मेट्रो रेल सेवा (Metro Rail Service) के जरिए कहीं आने या जाने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation- DMRC) दिवाली के मौके पर मेट्रो की टाइमिंग (Delhi Metro Ki Timing) में बदलाव करता है। आज के दिन रात के समय मेट्रो की सेवाओं (Metro Ki Sevaye) को बंद कर दिया जाता है। दिवाली के दिन रात 10 बजे तक ही मेट्रो सेवा (Metro Seva) जारी रहती है।

जारी शेड्यूल के मुताबिक, टर्मिनल से रात 10 बजे अंतिम ट्रेन चलेगी, जबकि ग्रीन लाइन पर 9 बजे। हालांकि यह भी बता दें कि ग्रीन लाइन को छोड़कर बाकी सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवा (Metro Seva) रात 10 बजे तक ही उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य दिनों में मेट्रो रेल कार्पोरेशन रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध कराता है, लेकिन दिवाली के दिन एक घंटे पहले ही सेवाओं को बंद कर दिया जाता है।

DMRC ने ट्वीट करते हुए दी ये जानकारी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से ट्वीट (DMRC Tweet) करते हुए बताया गया है कि दिवाली के अवसर पर 4 नवंबर को अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा ग्रीन लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी। ग्रीन लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार होगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story