×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi building collapse: सत्य निकेतन बिल्डिंग के पास 3 मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत, 5 के दबे होने की आशंका

Delhi building collapse: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Monika
Published on: 25 April 2022 3:46 PM IST (Updated on: 25 April 2022 6:17 PM IST)
Building collapsed in Delhi
X

3 मंजिला इमारत गिरी (photo: social media ) 

Delhi building collapse: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार दोपहर एक तीन मंजिला निर्माणधीन इमारत ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में कुछ मजदूर इमारत के मलबे में फंस गए थे। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचे बचाव दल ने काफी जद्दोजहद के बाद पांच मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला । तीन घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाव कर्मियों ने मलबे में दो मजदूरों के शव को भी बाहर निकाला।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं। इसी के साथ राहत एवं बचाव कार्य की शुरुआत कर दी गई है।

घटना के मद्देनज़र सोमवार दोपहर करीब 2 बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचे गए हैं तथा 3 मंजिल बिल्डिंग गिरने के चलते मलबे में दबे मजदूरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। अभीतक की प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर इस 3 मंजिला बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त होकर गिरने के दौरान इमारत में 5 मजदूर रेनोवेशन का काम कर रहे थे और अब इमारत के मलबे में इन्हीं पांचों मजदूरों के दबे होने की आशंका व्यक्त की गई है।

दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची

घटना की लेकर दमकल विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर-"सत्य निकेतन क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की सूचना मिली है। जिसके चलते दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और घटना के तहत 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।

दमकल विभाग द्वारा फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी है। ऐसे में इस घटना के चलते सत्य निकेतन बिल्डिंग और आसपास रहने वाले लोगों में डर बैठ गया है। 3 मंजिला इमारत के गिरने की सूचना मिलते ही कई लोग अपनी-अपनी बिल्डिंगों से निकलकर काफी देर तक बाहर ही नज़र आए।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story