TRENDING TAGS :
दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट जारी, रिफिलिंग प्लांट के बाहर कल से खड़े हैं लोग
दिल्ली में ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट पर लोगों की लंबी कतार हैं। न केवल लोग बल्कि अस्पतालों से एम्बुलेंस भी यहां पहुंची है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Crisis) खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोगों को राजधानी के अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन (Oxygen) तक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई है।
दिल्ली स्थित नारायणा ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट (Narayana Oxygen Filling Plant) पर लोगों की लंबी कतार हैं। न केवल लोग बल्कि अस्पतालों से एम्बुलेंस भी यहां पर पहुंची है। वहीं, लाइनों में खड़े लोगों का कहना है कि वो बीते दिन से ही ऑक्सीजन के लिए यहां पर खड़े हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर सुबह चार बजे ही ऑक्सीजन का टैंकर आ गया था, लेकिन अब तक लोगों को नहीं दिया जा रहा है।
पुलिस ने बताई ये वजह
इस मामले में प्लांट के बाहर खड़ी पुलिस ने बताया कि अभी SDM का इंतजार है। क्योंकि वहीं ऑक्सीजन रिलीज के आदेश पर साइन करेंगे। इसके अलावा अभी कुछ तकनीकी समस्या की भी बात कही जा रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में जैसे जैसे कोरोना का संक्रमण अपने पैर पसार रहा है, वैसे वैसे यहां पर स्वास्थ्य सुविधा पस्त होती जा रही है। फिलहाल यहां सबसे बड़ा संकट है ऑक्सीजन का।
आज मिलेगी दिल्ली को बड़ी राहत
दिल्ली के कई अस्पताल ऑक्सीजन और बेड की कमी का सामना कर रहे हैं। कई जगह तो बिल्कुल आखिरी वक्त पर ऑक्सीजन की सप्लाई (Oxygen Supply) हो रही है। इस बीच राजधानी को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, सोमवार रात को ही दिल्ली में ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) पहुंचने वाली है, जिसमें करीब 70 टन ऑक्सीजन आ रही है। ऐसे में दिल्ली को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।