×

Delhi Schools Closed: दिल्ली में संक्रमण के बढ़े मामले, जल्द बंद होगें स्कूल, नए वैरियंट से बच्चों को खतरा

Delhi Schools Closed: दिल्ली में एक बार फिर से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला ले सकती है। जिसके चलते एक बार फिर दिल्ली में स्कूल बंद किए जा सकते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 26 Dec 2021 2:41 PM IST (Updated on: 26 Dec 2021 4:55 PM IST)
Delhi Schools Closed: दिल्ली में संक्रमण के बढ़े मामले, जल्द बंद होगें स्कूल, नए वैरियंट से बच्चों को खतरा
X

Delhi Schools Closed: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना और नए वैरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी खबर आ रही है। यहां एक बार फिर से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला ले सकती है। जिसके चलते एक बार फिर दिल्ली में स्कूल बंद (Delhi Schools Closed) किए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिविटी रेट बीते दिन शनिवार 25 दिसंबर को 0.43% आई है।

कोरोना की अपडेट दिल्ली में

Delhi Corona Update News: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) के संभावित तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें जरूरी कदम उठाने में जुट गई हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम और नागपुर जैसे राज्यों में कोविड-19 की नई गाइडलाइंस (Covid Guidelines) जारी करने के साथ ही नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

अब दिल्ली भी रात्रि कर्फ्यू (Delhi Night Curfew) लगाने वाले राज्यों में शामिल हो सकती है। दरअसल, बीते 8 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते यलो स्थिति में आ गई है, ऐसे में यहां पर रात्रि कर्फ्यू लगने की संभावना है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के बनाए ग्रेप नियम के मुताबिक, कोरोना के येलो स्थिति में आने पर दिल्ली में रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाना चाहिए। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बारे में सरकार एक या दो दिन में फैसला कर सकती है।

आपको बता दें कि 18 से 25 दिसंबर के बीच दिल्ली में कोविड-19 के 1058 केस मिले हैं, जबकि इस दौरान 4 मरीजों की मौत भी हुई है। इस बीच दैनिक कोरोना संक्रमण दर 0.13 से बढ़कर 0.43 फीसदी तक पहुंच गई है।

Coronavirus Update India: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus Cases) के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखा जा रहा है। जिसने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच आज यानी रविवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 6,987 ताजा मामले सामने आए हैं। इसी के साथ रविवार को भारत का कोविड टैली (Covid Tally India) बढ़कर 3,47,86,802 हो गया, जबकि सक्रिय मामले घटकर 76,766 हो गए हैं।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story