×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Covid Guideline: नए साल पर 99 लाख जुर्माना, नियमों का पालन ना करने वाले हो जाएँ अलर्ट

Delhi Covid Guideline : ₹99.34 लाख की जुर्माना राशि के अतिरिक्त कोविड नियमों का पालन ना करने को लेकर 66 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Ragini Sinha
Published on: 2 Jan 2022 12:52 PM IST
Delhi Covid Guideline
X

दिल्ली में कटा 99 लाख का चालान (Social Media)

Delhi Covid Guideline : दिल्ली सरकार ने नए साल के उत्सव के अवसर पर जबरदस्त चेकिंग और सख्ती जारी रखी। इस दौरान उन सभी लोगों पर जुर्माना लगाया गया जो कि कोविड नियमों का सही पूर्वक पालन नहीं कर रहे थे। शनिवार रात तक चले इस जबरदस्त अभियान के तहत ₹99.34 लाख की जुर्माने की राशि एकत्रित हो गई। यानी कि जमा हुई जुर्माने की राशि से यह अंदाज़ लगाया जा सकता है कि लगातार बढ़ रहे कोरोना और नए ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों के मद्देनजर लोग बिल्कुल भी सजग नहीं हैं और ना ही किसी भी दिशा-निर्देशों और सावधानियों का पालन कर रहे हैं।

नियमों का पालन ना करने को लेकर 66 FIR दर्ज

₹99.34 लाख की जुर्माना राशि के अतिरिक्त कोविड नियमों का पालन ना करने को लेकर 66 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। दिल्ली समेत देश भर की कई जगहों पर नए साल के उत्सव का आनंद लेने के लिए भारी मात्रा में स्थानीय लोग और पर्यटक मौजूद रहे तथा इस बीच ना तो मास्क और ना ही शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया। देश भर से तमाम ऐसी तस्वीरें सामने आईं जहां लोग बिना किसी सावधानी के भीड़ में खड़े हुए और टहल रहे हैं। अब ऐसे में इन सभी गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से साफ तौर पर ज़ाहिर है कि हम कोरोना महामारी को एक बार फिर अपनी ओर बुला रहे हैं। हालांकि साल का पहला दिन और नए साल का जश्न दोनों खत्म हो चुका है तो अब देखने वाली बात यह है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले इस हद तक गति पकड़ते हैं।

24 घण्टे में संक्रमण के 2,700 के आंकड़े पार

आपको बता दें कि दिल्ली में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इसी के मद्देनजर दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित हो चुका है। इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बीते 24 घण्टे में 2,700 के आंकड़े को पार कर चुकी है जो कि पिछले 7 महीने में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story