TRENDING TAGS :
Delhi News : कोविड-19 पाबंदियों के कारण लोगों ने DTC बसों में की तोड़फोड़, video viral
Delhi News : अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ लोगों ने गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एमबी रोड को जाम कर दिया और डीटीसी बस का शीशा तोड़ दिया।
Delhi News : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। इसी को लेकर आज लोगों के एक समूह ने एमबी रोड को अवरुद्ध कर दिया और डीटीसी बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बता दें की दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में 'येलो अलर्ट' जारी क्या गया है।
पांच लोगों को हिरासत में लिया गया
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) एम. हर्षवर्धन ने कहा कि कुछ लोगों ने गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे एमबी रोड को जाम कर दिया और डीटीसी बस का शीशा तोड़ दिया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। संगम विहार थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह कोविड से संबंधित प्रतिबंधों के कारण बसों में सीटों की अनुपलब्धता के कारण था।
विंडशील्ड' और 'साइड मिरर' टूटे हुए
सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में देखा गया कि एक हरे और लाल रंग की वातानुकूलित बस (AC Bus) को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. विंडशील्ड और साइड मिरर टूट गए थे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि विंडशील्ड' और 'साइड मिरर' टूटे हुए हैं। बस के परिचालक ने एक वीडियो में कहा हमें निर्देश दिया गया है कि बस में एक समय पर 17 यात्री ही मौजूद हो। हालांकि, बस के अंदर मौजूद किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।
कोरोना कर्फ्यू लागू
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहर में मंगलवार 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत स्कूल कॉलेज, सिनेमाघर और जिम बंद रहेंगे। इतना ही नहीं दिल्ली में नाइट कर्फ्यू भी लागू किया गया है।