×

बड़ी खबर: दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, तीसरी लहर का बढ़ा खतरा, सरकार ने लिया अहम फैसला

Delhi Weekend Curfew : दिल्ली में ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 4 Jan 2022 1:18 PM IST (Updated on: 4 Jan 2022 1:33 PM IST)
Coronavirus: दिल्ली में ओमिक्रॉन से तबाही, सबसे आगे निकली राजधानी, अब यूपी के लिए खतरे की घंटी
X

कोरोना वायरस (फोटो- न्यूजट्रैक) 

Delhi Weekend Curfew : बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली में ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बारे में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया है। साथ ही दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी है जिसकी वजह से कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।

दिल्ली में शुक्रवार से पाबंदी

लगातार बढ़ रहे कोरोना और ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू यानी साप्ताहिक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इस वीकेंड कर्फ्यू के अनुरूप दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पाबंदी जारी रहेगी।

बीते दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 4,099 नए संक्रमित मामले सामने आए थे, जिसके चलते प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है। लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर हुई बैठक में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली में सक्रिय कोविड 19 संक्रमण के मामलों की संख्या 10,000 के आंकड़े को पार गयी है, जो कि अपने आप में एक चिंता का विषय है। साथ ही दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है, इसके मद्देनजर दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले भी 350 से अधिक हो गए हैं जिसके चलते महाराष्ट्र के बाद दिल्ली देश का दूसरा सर्वाधिक ओमिक्रोन संक्रमित मामलों का राज्य बन गया है।

आगाह रहने की सलाह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना परीक्षण भी हाल ही में संक्रमित पाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर द्वारा इसकी जानकारी देते हुए सभी लोगों को सुरक्षित और आगाह रहने की सलाह दी है तथा साथ ही बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को आवश्यक रूप से कोरोना परीक्षण कराने का निवेदन किया है।

आपको बता दें कि दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू पहले से ही लागू है जो को रात 10 से सुबह 5 बजे तक लागू है। अब नाईट कर्फ्यू के साथ ही दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लागू रहेगा।

वीकेंड कर्फ्यू के ऐलान के बाद भी यदि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं थमते हैं तो दिल्ली सरकार और डीडीएमए आगे और सख्तियां भी लागू कर सकती है। साथ ही दिल्ली के समस्त अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और कोविड मामलों के अनुरूप अस्पतालों में उचित बेड की व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story