×

पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल कोरोना से जंग हारे

डॉ. अग्रवाल कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे, लेकिन पिछले महीने वे कोरोना संक्रमित हो गए।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 18 May 2021 9:40 AM IST (Updated on: 18 May 2021 2:40 PM IST)
पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल कोरोना से जंग हारे
X

नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष 62 वर्षीय डॉ. के.के. अग्रवाल (Dr. K.K. Aggarwal)का निधन कल रात 11. 30 बजे हो गया। वे 28 अप्रैल को संक्रमित हुए थे। उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी। डॉ. अग्रवाल ने हृदय रोग (heart disease) के क्षेत्र में बहुत कार्य किया था। वेदों का अध्ययन करके डॉ. अग्रवाल ने वैदिक चिकित्सा और मेडिकल चिकित्सा पर एक किताब भी लिखी थी।

हार्ट केयर फाउंडेशन (Heart Care Foundation) के प्रमुख और भारत के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist) डॉ. के.के. अग्रवाल ने बीते सोमवार को दुनिया को अलविदा कह गए। डॉ. अग्रवाल पिछले 1 साल से कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। साथ ही वे सोशल मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य से संबंधित लोगों को सलाह भी दिया करते थे।

बता दें कि 28 अप्रैल को डॉ. अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण के कारण उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार को वे कोरोना से जंग हार गए और दुनिया को अलविदा कह गए। हैरत की बात ये है कि डॉ. अग्रवाल कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉ. के.के. अग्रवाल कोरोना संक्रमित होते हुए भी लोगों की मदद कर रहे थे। बताया जा रहा है कि डॉ. अग्रवाल को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके कारण उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। ऑक्सीजन पाइप लगने के बावजूद डॉ. अग्रवाल मरीजों को सलाह दे रहे थे।

बताते चलें कि डॉ. अग्रवाल सीनियर को 2010 में पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें डॉ. बी.सी रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। डॉ. अग्रवाल हृदय रोग के क्षेत्र में बहुत कार्य किया था। हार्ट से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए वे लोगों को अच्छी सलाह दिया करते थे। यही वजह थी कि वे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके थे।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story