×

e-RUPI Digital Payment: पीएम मोदी आज लांच करेंगे ई रुपया, जानिये क्या है ये स्कीम

e-RUPI Digital Payment: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ई-वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI लॉन्च करेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 2 Aug 2021 10:05 AM IST
PM Modi will launch e-rupee today, know what is this scheme
X

पीएम मोदी आज लांच करेंगे ई रुपया: डिजाईन फोटो- सोशल मीडिया

e-RUPI Digital Payment: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-वाउचर-आधारित डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI लॉन्च करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी में बताया गया है कि e-RUPI सरकार और लाभार्थी के लिए पिछले कई सालों में शुरू किए गए कार्यक्रमों में से एक होगा। यह सुनिश्चित करेगा कि फायदा लीक प्रूफ तरीके से लाभार्थियों तक पहुंच सके।

बताया जा रहा है कि यह e-RUPI डिजिटल पेमेंट्स के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस इंस्ट्रूमेंट है। यह क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग के आधार पर ई-वाउचर के रूप में काम करता है, जिसे लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंचाया जाता है।

लेन-देन पूरा होने के बाद ही सर्विस प्रोवाइडर को भुगतान

e-RUPI बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल तरीके से लाभार्थियों और सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ सर्विसेस के स्पॉन्सर्स को आपस में जोड़ता है। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सर्विस प्रोवाइडर को भुगतान किया जाए।

वाउचर को रिडीम करने की सुविधा

प्रीपेड होने की वजह से यह किसी भी मध्यस्थ को शामिल किए बिना सर्विस प्रोवाइडर का समय पर भुगतान करता है। e-RUPI का वन टाइम पेमेंट मैकेनिज्म यूजर्स को बिना कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप या फिर इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के वाउचर को रिडीम करने की सुविधा देता है।

e-RUPI Digital Payments: photo social media

बता दें कि e-RUPI प्लेटफॉर्म को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है। इसका डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के साथ भी कॉलैबोरेशन है।

e-RUPI एक क्रांतिकारी पहल

पीएमओ ने बताया कि "लीक-प्रूफ डिलिवरी को सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी पहल होने की उम्मीद है। इसका इस्तेमाल मातृ एवं बाल कल्याण योजनाओं, टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के तहत दवाएं और पोषण संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए योजनाओं के तहत सेवाएं देने के लिए भी किया जा सकता है।''



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story