TRENDING TAGS :
प्रधानमंत्री मोदी के नाम डॉक्टरों का पत्र, मांगा अपने लिए VIP ट्रीटमेंट
डॉक्टरों के एक संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
लखनऊ: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का अपने माता पिता के साथ फोटो वायरल हो रहा था, जिसके साथ उस डॉक्टर की आपबीती लिखी थीं कि कैसे एक फ्रंटलाइन वॉरियर (Doctors), जो दिन रात कोरोना मरीजों (Covid-19) की जान बचाने के लिए तत्परता से जुटा रहा और जब उसके माता पिता कोरोना से संक्रमित हुए तो किसी अस्पताल में उसके माता पिता को इलाज के लिए जगह तक नहीं मिली। ऐसे में डॉक्टरों की एक एसोसिएशन (FAIMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिख सरकारी अस्पतालों में वीआईपी कल्चर का मुद्दा उठाया है।
डॉक्टरों के एक संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सरकारी अस्पतालों में बढ़ते वीआईपी कल्चर का मुद्दा उठाते हुए डॉक्टरों की स्थिति की जानकारी दी।
कोरोना टेस्टिंग की सुविधा को लेकर लिखे गए पत्र में मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम मोदी को बताया कि कई सरकारी अस्पतालों में अलग से वीआईपी काउंटर हैं, जहां केवल नेताओं और मंत्रियों को ही कोविड टेस्ट की सुविधा मिलती है। लेकिन डॉक्टरों के टेस्ट कराने के लिए कोई अलग काउंटर नहीं है।
संक्रमित डॉक्टरों के इलाज के लिए अस्पताल में कोई सुविधा नहीं
पीएम मोदी को बताया गया कि डॉक्टर, जो कि इस महामारी के खिलाफ जंग में सबसे आगे हैं और उसे फ्रंट लाइन वॉरियर का दर्जा तक प्राप्त हैं, लेकिन जब उसी वॉरियर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है, तो ऐसे में उनके इलाज को लेकर अब तक अस्पतालों में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।