×

Fake Covishield Vaccine: भारत और यूंगाडा में मिली नकली कोविशील्ड, WHO ने किया आगाह

Fake Covishield Vaccine: भारत और यूंगाडा में नकली कोविशील्ड के मिलने से हडकंप मच गया है । WHO ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों को चेतावनी दी है ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 19 Aug 2021 9:10 AM IST (Updated on: 19 Aug 2021 9:18 AM IST)
corona vaccine fake coveshield in market
X

कोरोना वैक्सीन (फोटो : सोशल मीडिया )

Fake Covishield Vaccine: एक तरफ कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए देश टीकाकरण अभियान चला रहा दूसरी तरफ भारत और यूंगाडा में नकली कोविशील्ड के मिलने से हडकंप मच गया है । कोरोना से जंग जीतने के लिए कोरोना वैक्सीन ही एक मात्र उपयोगी हथियार है , लेकिन नकली वैक्सीन मिलने से लोगों में अब डर पैदा होने लगा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों को चेतावनी दी है ।

WHO ने कहा है की ये चिंता की बात है । नकली वैक्सीन मिलने से पहले से दबाव में स्वास्थ्य व्यवस्था चल रही हैं जिसपर और दबाव बनने लगता है । who ने कहा कि समय रहते नकली वैक्सीन की पहचान कर ली जाए, इन्हें सप्लाई चेन से बाहर कर दिया जाए ।

नकली वैक्सीन का ऐसे लगा पता

इस फर्जी कोरोना वैक्सीन का पता उस वक्त लगा जब भारत में कोविशील्ड की वैक्सीन 2ml में मिलती दिखी । सीरम द्वारा 2ml में कोविशील्ड की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है । सीरम कंपनी का कहना है कि उनकी शीशी में 10 से 12 ml वैक्सीन की मात्रा होती है। जिसके चलते इन वैक्सीन को फर्जी बताया गया है । यूंगाडा में तो इसी महीने एक्सपायरी वैक्सीन मिली, जिसके बाद सीरम ने साफ किया की एक ये वैक्सीन उनके द्वारा नहीं बनाई गई । इस वैक्सीन पर उत्पादन की तारिख नहीं लिखी हुई है ।

WHO ने कही ये बात

WHO ने चेतावनी देते हुए सभी सप्लायर्स,डिस्ट्रीब्यूटर्स और हेल्थ सेंटर्स को सर्तक रहने को कहा है । WHO का कहना है कि वैक्सीन उनसे ले जिनके पास लाइसेंस हो और उन्हें जिन्हें अधिकृत किया गया हो ।

कोरोना के अलग अलग वैरिएंट

आपको बता दें, कि कोरोना वायरस के कई मरीजों में वायरस के अलग अलग वैरिएंट के गंभीर स्वरूप मिल रहे हैं। खबरों की माने तो अब तक 72931 सैंपल की सीक्वेंसिंग की जा चुकी है, जिसमें 30 हज़ार से भी ज्यादा लोग अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट से पीड़ित हैं। जो और तेज़ी से लोगों में फैल रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story