×

कवि कुंअर बेचैन कोरोना संक्रमित, कुमार विश्वास ने मदद की लगाई गुहार

कुमार विश्‍वास के ट्वीट के बाद सांसद गौतमबुद्धनगर डॉ. महेश शर्मा ने संज्ञान लिया। उनको हॉस्पिटल में शिफ़्ट करा रहे हैं।

Suman  Mishra
Published By Suman Mishra
Published on: 15 April 2021 10:17 AM IST (Updated on: 15 April 2021 10:33 AM IST)
जाने माने गीतकार और कवि कुंवर बेचैन कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
X

कुंवर बेचैन-कुमार विश्वास की तस्वीर, सोशल मीडिया से 

नई दिल्ली : कवि कुंअर बेचैन (Kunwar Bechain) के नाम प्रसिद्ध गीतकार आज जीवन और मृत्यु के दोराहे पर है। जाने माने गीतकार और कवि कुंवर बेचैन दिल्‍ली के कॉसमस अस्पताल ( Cosmos Hospital )में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। अच्छा इलाज नहीं मिल पाने की वजह से उनकी हालत और बिगड़ गई थी। ऐसे वक्त में कवि कुमार विश्वास ने उनकी सुधी ली है और इलाज की उचित व्यवस्था के लिए गुहार लगाई है।

कुमार विश्‍वास( Kumar Vishwas) ने ट्वीट कर कुंअर बेचैन के स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी दी है और मदद की गुहार लगाई है। कुंअर बेचैन की सेहत बहुत खराब है। विश्‍वास उनके लिए वेंटिलेटर बेड मांग रहे हैं। कुमार विश्‍वास के ट्वीट के बाद सांसद गौतमबुद्धनगर डॉ. महेश शर्मा ने संज्ञान लिया। वह डॉ कुंअर बेचैन को कैलाश हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर शिफ़्ट करा रहे हैं। उन्‍होंने खुद कुमार विश्‍वास से फोन पर बात भी की।

कौन हैं कुंवर बेचैन

हिंदी गजल और गीत के नामचीन कवि बेचैन का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के उमरी गांव में हुआ। 'बेचैन' उनका सरनेम है। असल में उनका नाम डॉ. कुंअर बहादुर सक्सेना है। वह गाज़ियाबाद के एम.एम.एच. महाविद्यालय में हिन्दी विभागाध्यक्ष रहे। वह आज के दौर के सबसे बड़े गीतकारों और शायरों में लिस्‍ट में शामिल हैं।

उनके संकलन है। 'पिन बहुत सारे', 'भीतर साँकलः बाहर सांकल', 'उर्वशी हो तुम, झुलसो मत मोरपंख', 'एक दीप चौमुखी, नदी पसीने की', 'दिन दिवंगत हुए', 'ग़ज़ल-संग्रह: शामियाने कांच के', 'महावर इंतज़ारों का', 'रस्सियां पानी की', 'पत्थर की बांसुरी', 'दीवारों पर दस्तक ', 'नाव बनता हुआ काग़ज़', 'आग पर कंदील', जैसे उनके कई और गीत संग्रह हैं, 'नदी तुम रुक क्यों गई', 'शब्दः एक लालटेन', पांचाली (महाकाव्य) उनके कविता संग्रह हैं



जानें गीतकार से जुड़ा पूरा मामला

कवि कुमार विश्‍वास का ट्वीट में लिखा है- रात 12 बजे तक प्रयास करता रहा, सुबह से प्रत्येक परिचित डॉक्टर को कॉल कर चुका हूं। हिंदी के वरिष्ठ गीतकार गुरुप्रवर डॉ कुंअर बेचैन का Cosmos Hospital,आनंद विहार दिल्ली में कोविड उपचार चल रहा है। ऑक्सीजन लेवल सत्तर पहुंच गया है। तुरंत वेंटि‍लेटर की आवश्यकता है। कहीं कोई बेड ही नहीं मिल रहा। कुमार विश्‍वास ने यह ट्वीट तब किया, जब वह फोन पर परिचित डॉक्‍टर्स से मदद मांगकर थक गए।

कुमार विश्‍वास के ट्वीट के बाद लोग कुंअर बेचैन के जल्‍द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं, साथ ही मदद के लिए सरकार के कुछ लोगों को टैग कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए कहा है-जब आप जैसे प्रख्यात व्यक्ति इतने परेशान हो रहे है और संसाधन मिलने के लिए घूम रहे है तो हम जैसे आम लोगों को महादेव ही बचाए।


विश्वास ने सांसद को धन्यवाद कहा

कुमार विश्‍वास ने लिखा- बहुत आभार डॉ. महेश शर्मा जी। उनका स्वयं कॉल आया है और वे डॉ कुंवर जी को अपने हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर शिफ़्ट करा रहे हैं। ईश्वर से प्रार्थना करें कि पूज्य गुरुप्रवर स्वस्थ हों। कृपा करके आप सब भी अपना बहुत-बहुत ख़्याल रखें। स्थिति अनुमान से ज़्यादा ख़राब है। आप सब का भी आभार।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story