×

Farm Laws: मोदी सरकार के कृषि कानूनों के समर्थन में शरद पवार! दिया यह बड़ा बयान

Farm Laws: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने मोदी सरकार द्वारा लाए नए कृषि कानूनों का समर्थन किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 1 July 2021 10:17 PM IST
Sharad Pawar on Farm Laws
X

एक कांफ्रेंस के दौरान शरद पवार (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Farm Laws: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने मोदी सरकार द्वारा लाए नए कृषि कानूनों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कृषि कानून को पूरी तरह से खारिज नहीं करना चाहिए, बल्कि किसानों को जिस हिस्से पर दिक्कत है उसमें संशोधन करना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों का एक समूह कृषि कानून के अलग-अलग पहलुओं के बारे में अध्ययन करने में लगा हुआ है।

पत्रकारों ने पूछा कि क्या महाराष्ट्र की सरकार केंद्र के कृषि कानूनों खिलाफ कोई प्रस्ताव लाएगी, तो इस सवाल के जवाब में शरद पवार के कहा कि पूरे बिल को खारिज करने की जगह हम उस हिस्स में संशोधन कर सकते हैं जिस पर किसान आपत्ति जता रहे हैं। शरद पवार की तरफ से कहा गया कि कृषि कानून से संबंधित सभी लोगों से विचार करने के बाद ही इसको विधानसभा में लाया जाएगा।

विवादित पहलुओं पर विचार करें राज्य

शरद पवार का कहना है कि राज्य सरकार को इस कानून को पास करने से पहले विवादित हिस्सों पर विचार विमर्श करना चाहिए। इसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाना चाहिए। पवार ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि महाराष्ट्र विधानसभा में इस पर कोई चर्चा होगी। एनसीपी मुखिया ने बताया कि अगर यह आता है तो इस पर विचार करना चाहिए। गौरतलब है कि केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ किसान करीब 6 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story