TRENDING TAGS :
देश में पहले बार 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा सही हुए मरीज, 3,684 लोगों की गयी जान
पिछले 24 घंटे में पहली बार ऐसा हुआ है जब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया है।
नई दिल्ली: देश में कोरोना ने एक व्यापक रूप ले लिया है। पिछले 10 दिन से लगातार हर दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन पिछले 24 घंटे में पहली बार ऐसा हुआ है जब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया है। शनिवार को 24 घंटे में 3 लाख 8 हजार 522 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 92 हजार 459 नए मरीज सामने आए। इस दौरान 3,684 लोगों की जान चली गई।
महाराष्ट्र में 63,282 नए मामले सामने आए
पूरे देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्रन दिखाई पड़ रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 63,282 नए मामले सामने आए जबकि इस महामारी के कारण 802 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 46,65,472 पर पहुंच गई है जिनमें से 69,615 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 25,219 केस, 412 की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 25,219 नए मामले सामने आए, जबकि एक ही दिन में 412 मरीजों की मौत हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 31.61 फीसदी हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी में शुक्रवार को 375 मरीजों की मौत हुई थी। यहां अब तक संक्रमण के 11,74,553 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10.61 लाख मरीज ठीक हुए हैं जबकि 16,559 लोगों की मौत हो चुकी है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।