TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rahul Gandhi Lok sabha Speech: लोकसभा में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले: आप की नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान हुए एक

लोकसभा में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की विदेश नीति को कटघरे में लाते हुए कहा कि आपकी नीतियों के ही कारण ही आज दो दुश्मन देश चीन और पाकिस्तान भारत के खिलाफ एकजुट हो गए।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 2 Feb 2022 9:38 PM IST
Congress MP Rahul Gandhi attacks on Modi government and Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha
X

लोकसभा में राहुल गांधी। (Social Media) 

Rahul Gandhi Lok sabha Speech: बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की विदेश नीति को कटघरे में लाते हुए कहा कि आपकी नीतियों के ही कारण ही आज दो दुश्मन देश चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ एकजुट हो गए। ये सबसे बड़ा अपराध है। मैं साफ तौर पर देख रहा हूं कि चीन के पास एक योजना है। जिसकी नींव उसने डोकलाम और लद्दाख में रख दी है। ये सबसे बड़ी चुनौती है।

आर्थिक मोर्चे पर सरकार को घेरा

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने आर्थिक मोर्चे पर सरकार को बुरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक अमीरों का और एक गरीबों का। अमीर और खरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है। 84 प्रतिशत लोगों की आमदनी घट गई है। वो तेजी से गरीबी की तरफ बढ़ रहे हैं। मोदी सरकार (Modi Government) के महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया प्रोग्राम पर निशाना साधते (Targeting make in India program) हुए कहा कि मैन्युफैक्चरिंग जॉब में पिछले 5 साल में कम हुए हैं। भारत के 100 सबसे अमीरों के पास देश की 55 प्रतिशत संपत्ति है। और 10 लोगों के पास 40 प्रतिशत धन है। हिंदुस्तान का गरीब ये देखकर चुप नहीं बैठेगा। हाल ही में रेलवे की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के कारण सड़क पर आए छात्रों का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे की नौकरी और रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में क्या हुआ है।

अमित शाह पर साधा निशाना

इस दौरान राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल ही में मणिपुर के किसी राजनीतिक दल के नेत मिलने आए थे, वो काफी गुस्से में थे। मैंने पूछा क्या हुआ तो उन्होंने बताया, आज तक उनकी ऐसी बेइज्जती कभी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अमित शाह से मिलने के दौरान उनके चप्पल उतरवाए गए जबकि गृहमंत्री स्वयं चप्पल में घुम रहे थे। उन्होंने मुझे इसकी तस्वीर भी दिखाई । आखिर इस तरह का भेदभाव किसलिए?

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) एकबार फिर अंबानी और अडानी का जिक्र करते हुए मोदी सरकार (Modi Government) पर खुब तंज कसे। उन्होंने कहा कि देश के सभी पोर्ट्स, पावर, ट्रांसमिशन, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी एक आदमी को दे दिया गया। जबकि अंबानीजी पेट्रोकेमिकल्स औऱ ई कॉमर्स में मोनोपॉली बनाए हुए हैं। देश का पूरा धन कुछ सेलेक्टेड लोंगों के हाथों में जा रहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story