×

Gautam Adani Birthday: कभी चॉल में रहता था देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी का परिवार, जानिए गौतम अडानी की कहानी

Gautam Adani Birthday: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) का आज यानी 24 जून को जन्मदिन है। गौतम अडानी इस बार अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। जैन परिवार में जन्मे गौतम अडानी आज मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं। उनकी नेट वर्थ 6,770 करोड़ डॉलर है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ashiki
Published on: 24 Jun 2021 9:48 AM GMT
Gautam Adani Birthday: कभी चॉल में रहता था देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी का परिवार, जानिए गौतम अडानी की कहानी
X

Gautam Adani Birthday: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) का आज यानी 24 जून को जन्मदिन है। गौतम अडानी इस बार अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। जैन परिवार में जन्मे गौतम अडानी आज मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं। उनकी नेट वर्थ 6,770 करोड़ डॉलर है।

बहुत काम लोग ही जानते होंगे कि देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी का परिवार अहमदाबाद के एक चॉल में रहने को मजबूर था। यहां तक की पैसे की कमी के कारण गौतम अडानी को अपनी कॉलेज की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं, गौतम अडानी के संघर्ष की कहानी...

गौतम अडानी की कहानी

गौतम अडानी का जन्म (Gautam Adani Birthday) गुजरात के अहमदाबाद में 24 जून 1962 को एक जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शांतिलाल और मां का नाम शांति अडानी है। वह कुल 7 बाई-बहन हैं। शुरुआत में अडानी परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब थी। इसी वजह से उनका परिवार अहमदाबाद के पोल इलाके में एक सेठ की चॉल में रहता था। स्कूल की पढ़ाई के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए गौतम अडानी ने गुजरात यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, लेकिन पर उन दिनों उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो थी, ऐसे में उन्होंने बीकॉम पूरा किए बिना ही पढ़ाई छोड़ दी और काम के लिए मुंबई आ गए। यहां उन्होंने डायमंड सॉर्टर के तौर पर काम की शुरुआत की।


20 साल की उम्र में शुरू किया काम

कुछ समय तक डायमंड सॉर्टर के रूप में जॉब करने के बाद उन्होंने हीरे का ब्रोकरेज आउटफिट खोला। बताया जाता है कि गौतम अडानी बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली थे और उन्हें बिजनेस की अच्छी समझ भी थी। साल भर के अंदर ही उनका धंधा चल पड़ा, लेकिन कुछ समय बाद वह भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने के लिए वापस अहमदाबाद आ गए।

1988 में रखी अडानी ग्रुप की शुरुआत

अहमदाबाद में भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करते समय ही उन्हें पीवीसी यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड का इंपोर्ट शुरू करने का फैसला किया और ग्लोबल ट्रेडिंग में एंट्री की। पीवीसी इंपोर्ट में ग्रोथ होती रही और 1988 में अडानी ग्रुप पावर और एग्री कमोडिटी के रूप में अपनी शुरुआत की।


गौतम अडानी का परिवार

गौतम अडानी ने पेशे से एक डेंटिस्ट प्रीति अडानी से शादी की। वह अडानी फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी भी हैं। दोनों के दो बेटे करण अडानी और छोटा बेटा जीत अडानी है। दोनों ही बेटे पिता के साथ काम में हाथ बटाते हैं। उनकी बहू परिधि अडानी भी एक कॉरपोरेट वकील हैं।


देश के दूसरे सबसे अमीर आदमी की लाइफस्टाइल

जानकारी के लिए बता दें कि गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। अडानी कोयला व्यापार, खनन, तेल एवं गैस वितरण, बंदरगाह, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन और प्रसारण क्षेत्रों में बिजनेस करते हैं। अडानी की एक्सपोर्ट कंपनी देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है। उनके पास कई BMW, Hawker 800, फरारी, तीन हेलिकॉप्टर, तीन बोम्बार्डियर और बीचक्राफ्ट प्लेन भी हैं।

Ashiki

Ashiki

Next Story