×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Google- Airtel News: अब सस्ता हो जाएगा स्मार्ट फोन, गूगल लगाएगा एयरटेल में एक अरब डालर

गूगल ने एक बयान में कहा है कि वह भारत के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल में 70 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा और कंपनी में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

Neel Mani Lal
Newstrack Neel Mani LalPublished By Divyanshu Rao
Published on: 28 Jan 2022 5:47 PM IST
Google Airtel News
X
भारतीय एयरटेल की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Google- Airtel News: गूगल भारत की प्रमुख भारतीय दूरसंचार कंपनी एयरटेल में करीब एक अरब डालर का निवेश कर रहा है। इस निवेश से एक विशाल और तेजी से बढ़ते बाजार में स्मार्टफोन की लागत को कम करने की उम्मीद है।

गूगल ने एक बयान में कहा है कि वह भारत के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल में 70 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा और कंपनी में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। कई साल के दरमियान होने वाले अन्य वाणिज्यिक समझौतों के लिए 30 करोड़ डालर और डाले जायेंगे।

एयरटेल के अनुसार दोनों कंपनियां डिवाइस निर्माताओं के साथ काम करना चाहती हैं ताकि स्मार्टफ़ोन खरीदने में किसी को कीमत सम्बन्धी कोई दिक्कत न आये। एयरटेल और गूगल भारत में 5जी और क्लाउड सेवाओं पर एक साथ काम करने की भी उम्मीद करते हैं। इस बयान से साफ़ है कि गूगल और एयरटेल एक सस्ता स्मार्टफोन लाने वाले हैं।

गूगल एक ऐसे बाजार में पैर ज़माना चाहता है जो दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों के ग्लोबल विस्तार के लिए जरूरी हो गया है। इस सौदे को अभी भी नियामक का अनुमोदन मिलना बाकी है।

दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत में इंटरनेट के 75 करोड़ उपयोगकर्ता हैं, लेकिन अभी करोड़ों लोग ऐसे भी हैं जो अभी तक ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं। चीन के विपरीत, भारत अमेरिकी टेक कंपनियों से भारी निवेश का स्वागत कर रहा है। इसी क्रम में फेसबुक, गूगल, अमेजन, नेटफ्लिक्स और अन्य कंपनियों ने पहले ही अपने भारत में अपने ऑपरेशन बढ़ाने के लिए अरबों डॉलर का निवेश किया हुआ है और आगे भी बड़े निवेश की प्लानिंग है।

एयरटेल की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

अकेले गूगल ने ही भारत में काफी बड़ा निवेश किया हुआ है। इसमें दो साल पहले एयरटेल की प्रतिद्वंद्वी कंपनी जियो में साढ़े चार अरब डॉलर का निवेश शामिल है। जियो के साथ मिल कर गूगल ने लोकल बाजार के लिए एक काफी सस्ता डेवलप किया है जिसे पिछले साल के अंत में लांच किया गया था।

एक बयान में, अल्फाबेट और इसकी सहायक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एयरटेल के निवेश को स्मार्टफोन तक पहुंच बढ़ाने, नए व्यापार मॉडल का समर्थन करने के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने और कंपनियों को उनके डिजिटल परिवर्तन में मदद करने के अपने प्रयासों की निरंतरता कहा था। गूगल की घोषणा के बाद भारत में एयरटेल का शेयर लगभग 1.5 फीसदी चढ़ गया है। दक्षिण एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में एयरटेल कंपनी के करीब आधा अरब ग्राहक हैं।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story