×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GST Collection 2022: GST वसूली का आंकड़ा जारी, कोरोना प्रतिबंधों के बावजूद लगातार चौथी बार 1.30 लाख करोड़ के पार

GST Collection 2022: देश में कोरोना महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों के बावजूद जीएसटी वसूली का यह आंकड़ा फरवरी 2021 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। वहीं, फऱवरी 2020 के मुकाबले 26 फीसदी कलेक्शन बढ़ा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 1 March 2022 4:06 PM IST
GST Collection rises
X

GST Collection rises

GST Collection 2022: देश में महंगाई है फिर भी फरवरी 2022 में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection Increased) बढ़कर 133026 करोड़ रुपये पहुंच गया। ऐसे में यह केंद्र सरकार (Central government) के लिए बड़ी राहत की खबर है। वैसे तो सरकार ने बजट (Budget 2022-23) पेश होने के एक दिन पहले ही जनवरी 2022 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए थे।

बता दें कि जीएसटी वसूली का यह आंकड़ा फरवरी 2021 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। वहीं, फऱवरी 2020 के मुकाबले 26 फीसदी कलेक्शन बढ़ा है। यह लगातार पांचवां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

फरवरी में सीजीएसटी कलेक्शन 24435 करोड़ रुपये

फरवरी में सीजीएसटी कलेक्शन (CGST Collection) 24435 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST Collection) 30779 करोड़, आईजीएसटी (IGST Collection) 67471 करोड़ रुपये और सेस (CESS Collection) 10340 करोड़ रुपये रहा है। केंद्र सरकार का रेवेन्यू फरवरी महीने में रेग्युलर सेटलमेंट के बाद 50782 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान राज्यों का टोटल रेवेन्यू 52688 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: Photo - Social Media

अब तक की सबसे ज्यादा वसूली

जीएसटी के इतिहास यह तीसरा सबसे ज्यादा कलेक्शन है। वित्त मंत्रालय ने जो आंकड़ा पेश किया है उसके अनुसार, इससे पहले इस साल जनवरी में सरकार को जीएसटी से 140986 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, जो अब तक की सबसे ज्यादा वसूली है। इससे पहले अप्रैल, 2021 में जीएसटी कलेक्शन 139708 करोड़ रुपये रहा था, जो दूसरी सबसे बड़ी वसूली है। इसके बाद फरवरी 2022 में सरकार को तीसरी बार सबसे ज्यादा 133026 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

9वीं बार एक लाख करोड़ पार


महीना वसूली-

-अप्रैल 139708 करोड़ रुपये

-जुलाई 116393 करोड़ रुपये

-अगस्त 112020 करोड़ रुपये

-सितंबर 117010 करोड़ रुपये

-अक्टूबर 130127 करोड़ रुपये

-नवंबर 131526 करोड़ रुपये

-दिसंबर 129780 करोड़ रुपये

-जनवरी 140986 करोड़ रुपये

-फरवरी 133026 करोड़ रुपये

जीएसटी कलेक्शन और कोरोना प्रतिबंध: Photo - Social Media

जीएसटी कलेक्शन पर नहीं पड़ा महामारी के प्रतिबंधों का असर

गौरतलब है कि जनवरी में कुछ राज्यों में कोरोना (Coronavirus) की वजह से प्रतिबंध भी लगा था। इसके बावजूद जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में यह बढ़ोत्तरी आई है, इससे यह भी संकेत मिल रहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर (third wave of covid-19) का बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा है और चौथी तिमाही भी ठीकठाक रहने वाली है। हालांकि सोमवार को आए अर्थव्यवस्था के आंकड़ों पर जरूर असर दिखा था। जीडीपी की ग्रोथ (GDP growth) तीसरी तिमाही में 5.4 फीसदी रही, जो दूसरी तिमाही की तुलना में 3 फीसदी कम थी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story