×

National Best Friends Day 2021: दोस्‍तों को बताएं जिंदगी में उनकी अहमियत, भेजें ये प्यार भरा संदेश

Happy National Best Friend Day 2021: हर साल 8 जून को 'नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर अपने दोस्तों को बधाई देना न भूलें।

Ashiki
Published By Ashiki
Published on: 7 Jun 2021 10:55 PM IST
National Best Friend Day
X

Photo-Social Media

National Best Friend Day: दुनिया में दोस्ती ( Friendship ) से बढ़कर दूसरा कोई रिश्ता नहीं होता है। दोस्‍तों के साथ खुशी की रातें गुजरती हैं, जश्‍न मनाए जाते हैं। सुख-दुख के लम्‍हें भी शेयर किए जाते हैं। दोस्‍ती (Friendship) जिंदगी का वो अनमोल तोहफा (Gift) है, जो जिंदगी को सही मायने में जीना सिखाती है।

एक बार आपके खून के रिश्ते तो आपके साथ छोड़ सकते हैं, लेकिन दोस्त शायद ही कभी आपका साथ छोड़े। यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसे समझा कम और महसूस ज्‍़यादा किया जा सकता है। अगर आपने एक बार किसी के साथ दोस्ती कर ली तो फिर उसको निभाना दोनो लोगों की जिम्मेदारी होती है। इस रिश्ते के महत्व को बनाए रखने के लिए हर साल 8 जून को राष्ट्रीय मित्रता दिवस ( National Best Friend Day ) के तौर पर मनाया जाता है। इस खास अवसर पर हम भी आपके लिए प्यार भरे संदेश लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपने दोस्तों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं....

Photo-Social Media

इन प्यार भरे मैसेजेस से अपने दोस्तों को बताएं कि वो आपके लिए कितने स्पेशल हैं

'' तुम वो दोस्‍त हो जिसके साथ मैंने जिंदगी का सबसे अच्‍छा समय गुजारा है, जिसके साथ हर लम्‍हा बांटा है। ''

'' इस फ्रेंडशिप डे की अहमियत सिर्फ तुम्हारी वजह से है, तुम दोस्‍त के रूप में वह साथी है जिससे कोई नाता तो नहीं, मगर दिल के बेहद करीब है। ''

'' मैं शुक्रगुजार हूं उस ईश्‍वर का और खुशनसीब हूं कि मुझे दुख के माहौल में तुम्‍हारा कंधा मिला, तो कभी तुम्‍हारे गुदगुदाने वाले जोक्‍स ने खिलखिला कर हंसाया। तुम्‍हारा वह मेरे दुखों को साझा करना और मेरी उदासी पर समझाना, बहुत याद आता है। ''

'' दोस्त वह होते हैं, जो परिवार तो नहीं होते मगर उनकी जिंदगी में एक खास जगह होती है और उनके बिना परिवार मुकम्‍मल नहीं होता। ''

Best Friend Day स्पेशल मैसेज

Photo-Social Media


कोई इतना चाहे तो बताना..,

कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना।

दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,

कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी

हर वक्‍त नया सदमा देती है जिंदगी

हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें...

आखिर आप जैसे दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी।

तुफान में कश्‍तियों को किनारे भी मिल जाते हैं

जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं

दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी

कुछ आप जैसे दोस्‍त जिंदगी से भी प्‍यारे मिल जाते हैं।

कुछ सालों बाद न जाने क्‍या समां होगा

न जाने कौन दोस्‍त कहां होगा

फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में

जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते

वैसे ही स्‍कुटर के बिना कहीं जा नहीं सकते।

हाल ये हो गया है यारो

जैसे क्रिकेट में याकर के बिना विकेट ले नहीं सकते

वैसे ही लाईफ में दोस्‍तों के बिना जी नहीं सकते।

दोस्‍ती तो सिर्फ इत्तफाक है

ये तो दिलों की मुलाकात है

दोस्‍ती नहीं देखती दिन है या रात है

इसमें तो डेरीमिल्‍क की मिठास..

और पानीपूरी सी तीखा'स है।

दोस्‍तों से कभी खफा नहीं होते

यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते

गर्लफ्रेण्‍ड से ज्‍यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्‍तों का

क्‍योकि दोस्‍त कभी बेवफा नहीं होते।


दोस्‍त नया हो तो प्‍यारा होता है...

दोस्‍त सच्‍चा हो तो ज्‍यादा प्‍यारा होता है...

और अगर दोस्‍त तुम हो तो वह सबसे प्‍यारा होता है।

दोस्‍तों ! तुमने दुश्‍वार समय को आसान बनाया और अच्‍छे समय के साथी रहे।

तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं

जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं

दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी

कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,

क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,

ना रिश्ता का खून का रिवाज से बंधा,

फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त

दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का

दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का

यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है

दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,

दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवज न समझना,

क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है

Happy Best Friend Day 2021



Ashiki

Ashiki

Next Story