TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Miss Universe 2021: भारत की हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021, 21 साल बाद घर लौटा ताज, जानें इनके बारे में

Miss Universe 2021: भारत की हरनाज़ संधू को सोमवार को 70 वीं मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया, इस प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।

Monika
Written By Monika
Published on: 13 Dec 2021 10:02 AM IST (Updated on: 13 Dec 2021 1:02 PM IST)
Harnaaz Sandhu
X

हरनाज कौर सिद्धू (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Miss Universe 2021: नई मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021 ) भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu ) बनीं हैं । 21 वर्षीय (Harnaaz Sandhu Age) मॉडल 12 दिसंबर, 2021 को इज़राइल में हुए कांटेस्ट मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया है। ये भारत के लिए सम्मान की बात है। हरनाज ने मिस यूनिवर्स का ताज जीत 21 साल बाद ताज की घर वापसी कराई है। उनसे पहले लारा दत्ता को 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। वही भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बनीं थी। उन्होंने साल 1994 में ये ताज जीता था। आइए जानते हैं, कौन हैं हरनाज कौर संधू? जिसने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतकर भारत ही नहीं दुनिया भर में अपना नाम रौशन किया।

कौन हैं हरनाज कौर संधू? (kaun hain Harnaaz Sandhu)

हरनाज कौर संधू का (Harnaaz Sandhu Birth) जन्म 3 मार्च 2000 में चंडीगढ़ के सिख परिवार में हुआ। हरनाज ने अपनी शिक्षा (Harnaaz Sandhu education) चंडीगढ़ से ही शिवालिक पब्लिक स्कूल और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स से की। पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है।

79 प्रतियोगियों को हराकर जीता ताज

भारत की हरनाज़ संधू को सोमवार को 70 वीं मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया, इस प्रतियोगिता में लगभग 80 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने विभिन्न देशों और क्षेत्रों के 79 अन्य प्रतियोगियों को हराया।

कई पेजेंट टाइटल जीते (Harnaaz Sandhu win pageant titles)

हरनाज़ संधू ने अपने करियर (Harnaaz Sandhu career) की शुरुआत काफी टाइम पहले ही मॉडलिंग के साथ साथ पंजाबी फिल्मों 'यारा दिया पू बरन' और 'बाई जी कुट्टंगे' से की। उनके नाम पर कई पेजेंट टाइटल भी हैं। जिसमें टीनएजर के रूप में प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू किया, मिस चंडीगढ़ 2017 और मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 जैसे खिताब जीते । 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब रहीं ।

16 अगस्त 2021 में, हरनाज़ संधू को मिस डीवा 2021 के टॉप 50 सेमीफाइन लिस्टों में से एक चुनी गई थीं । 23 अगस्त को, उन्हें टॉप 20 फाइनलिस्टों में से एक चुना गया । 22 सितंबर को आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगिता के दौरान, संधू ने मिस ब्यूटीफुल स्किन का पुरस्कार जीता साथ ही मिस बीच बॉडी, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस फोटोजेनिक और मिस टैलेंटेड के लिए फाइनलिस्ट बनीं।

जिसके बाद अब हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर 21 साल बाद इसकी घर वापसी कराई । मिस यूनिवर्स के रूप में अब हरनाज़ संधू न्यूयॉर्क शहर में रहेंगी और दुनिया भर के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story