×

Helicopter Crash: एयरफोर्स के 4 जवानों की पहचान हुई, आज दिल्ली लाए जाएंगे पार्थिव शरीर

Helicopter Crash: आज शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजन को सौंपा जायेगा । हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की जान चली गयी ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 11 Dec 2021 8:13 AM IST
helicopter crash accident
X

हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा (फोटो : सोशल मीडिया )

Helicopter Crash: तमिलनाडु में 8 नवंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे का शिकार हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) अब इस दुनिया में नहीं रहे । उनके साथ इस हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और 13 अन्य लोग सवार थे जिन्होंने भी अपनी जान गवाई । वही अब जान गवाने वाले एयरफोर्स के चार और जवानों की पहचान कर ली गयी है, आज उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा ।

भारतीय वायु सेना के मुताबिक, विंग कमांडर पीएस चौहान, हवलदार प्रदीप ए, लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान की गई है. आज शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजन को सौंपा जायेगा ।

हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की जान चली गयी । सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिड्डर के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गयी थी । जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया ।

तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टीम जांच में जुटी

बता दें, इस हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच तीनों सेनाओं की एक संयुक्त टीम ने शुरू कर दी है । हेलिकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर मिला है । 'ब्लैक बॉक्स' में हर सेकंड का देता मौजूद है । हेलिकॉप्टर की स्तिथि क्या रही थी, जितनी उचाई तथा कितना नीचे थी, इंजन, फ्यूल सभी जानकारी. जिसे क्रेश की वजा पता लगाई जा सकती है ।

पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा

बता दें, एयरफोर्स के सभी 4 जवानों के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से लाया जायेगा । सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा । पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी । जिसके बाद पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा । वही बाकी पार्थिव शरीर की पहचान होना अभी बाकी है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story