TRENDING TAGS :
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर उच्चस्तरीय बैठक, अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीएल संतोष मौजूद
जेपी नड्डा के राजधानी दिल्ली सहित घर पर हाई लेवल मीटिंग हो रही है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष मौजूद हैं।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के राजधानी दिल्ली सहित घर पर हाई लेवल मीटिंग हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष मौजूद हैं।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की यह बैठक किस मुद्दे पर हो रही है, इसकी कोई जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि ये बैठक ऐसे समय हो रही है जब प्रधानमंत्री देश के बाहर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हैं। वहां उनकी मुलाकात वहां के चांसलर से हुई। पीएम मोदी को गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया।
पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। 2 मई से 4 मई के बीच प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जाएंगे। तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में आज पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे। जर्मनी में पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। भारतीय मूल के लोग पीएम से बात कर उत्साहित नजर आए। जिसके बाद पीएम मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज से मुलाकात की।