तत्काल होगा टिकट बुक: इस होली रेलवे की कंफर्म बुकिंग के लिए अपनाएं ये तरीका, जरूर मिलेगी सफलता

Railway Confirmed Ticket: होली से चंद दिनों पहले पहुंचने के लिए लोगों के पास एक ही तरीका होता है कि वो तत्काल में टिकट बुक कर अपनी यात्रा पूरी करें ।

Krishna Chaudhary
Published on: 15 March 2022 4:24 PM GMT
Follow this method for confirmed booking of Tatkal tickets, you will definitely get success
X

होली में कंफर्म रेलवे टिकट: Photo - Social Media

New Delhi: होली के त्यौहार (Holi 2022) में अब गिने –चुने दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में घर से दूर रह रहे लोग जल्द से जल्द होली से पहले घर पहुंचने की कवायद में जुट गए हैं। ताकि परिवारवालों के साथ रंगों के इस त्यौहार (Holi Festival) का लुत्फ उठा सकें। ऐसे में अचानक ट्रैनों में भीड़ काफी बढ़ गई है। टिकट न मिल पाने से लोग परेशान और निराश भी हैं। होली से चंद दिनों पहले पहुंचने के लिए लोगों के पास एक ही तरीका होता है कि वो तत्काल में टिकट बुक, लेकिन तत्काल टिकट में सीमित सीट होने के कारण उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती है।

आज हम आपको कुछ साधारण तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आप भी तत्काल टिकट बुक कर कंफर्म सीट पा सकते हैं और अपने परिवारजनों के साथ होली के त्यौहार का आनंद उठा सकते हैं। तत्काल टिकट बुक में केवल इस बात का ध्यान रखना होता है कि आप कितनी जल्दी टिकट को बुक कर पाते हैं।

कंफर्म टिकट ऐप (confirm ticket app)

नए जमाने के साथ रेलवे लगातार खुद को ढालने की कोशिश में लगा हुआ है। नए नए प्रयोग के जरिए IRCTC यात्रियों का सफर सुगम बनाने में जुटी हुई है। तत्काल टिकट की मारामारी को देखते हुए IRCTC ने इसके लिए नया ऐप कंफर्म टिकट ऐप लायी है। इस ऐप के माध्यम से यात्री किसी विशेष रूट में चलने वाली क ट्रेनों में एकसाथ सीट की उपलब्धता को देख सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को ट्रेन नंबर डालकर डिटेल डालने की जरूरत नहीं है।

कंफर्म टिकट ऐप को गूगल प्ले स्टोर (google play store) से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर लॉगिन करके आप व्यक्तिगत डिटेल सेव कर सकते हैं। टिकट बुक करने के समय इससे आपका काफी समय बचेगा। भुगतान करने के बाद आपका टिकट कंफर्म हो जाएगा। हालांकि इस दौरान समय का ख्याल जरूर रहे, अगर आप जरा भी देर करते हैं तो आपके हाथ से मौका निकल सकता है।

IRCTC ऐप

ऑनलाइन टिकट बुक करने का सबसे बड़ा माध्यम माने जाने वाला IRCTC ऐप पर भी आप आराम से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। IRCTC ऐप में मास्टर लिस्ट बनाकर उन सभी यात्रियों का नाम पहले ही सेव करके रख सकते हैं जिनका आपको टिकट बुक कराना है। इसके बाद आप तत्काल बुकिंग खुलने से एक या दो मिनट पहले लॉगिन कर लें।

बुकिंग शुरू होते ही आपको ट्रेन सेलेक्ट करके तत्काल कोटा सेलेक्ट करके क्लास सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद मास्टर लिस्ट में सेव यात्रियों की डिटेल्स डाल दें , यहां आपका काफी समय बच रहा है, जो जल्द भुगतान में काम आएगा। टिकट के भुगतान के समय आप यूपीआई की यूज करें जिससे भुगतान में टाइम कम लगेगा औऱ समय पर टिकट बुक हो जाएंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story