×

IAS टीना डाबी तलाक के बाद दूसरी बार लेने जा रही सात फेरे, जानिए कहां है उनके पहले पति अतहर आमिर

UPSC की टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और उनके पति अतहर आमिर (IAS Athar Aamir) एक बार फिर सुर्खियों में है। उनके सुर्खियों में रहने का कारण तलाक के बाद टीना डाबी की दूसरी शादी हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 29 March 2022 11:42 PM IST
IAS Tina Dabi IAS Athar Aamir
X

आईएस टीना डाबी और उनके पति आईएस अतहर आमिर (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

IAS Tina Dabi : इन दिनों दो 2015 बैच की यूपीएससी (UPSC Topper) आईएएस अफसर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) खूब ज्यादा सुर्खियों में हैं। आईएएस टीना डाबी के सुर्खियों में रहने का कारण उनकी दूसरी शादी की चर्चाएं हैं। बता दे कुछ महीने पहले ही आईएएस अफसर टीना डाबी ने अपने पति आईएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) को तलाक दे दिया।

2018 में हुई थी दोनों की शादी

आईएएस अफसर अतहर आमिर खान और आईएएस अफसर टीना डाबी की शादी साल 2018 में हुई थी। दोनों लोग एक ही साल के यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में पहले और दूसरे रैंक को हासिल किया था। जिस कारण इनकी शादी उस वक्त बहुत ज्यादा सुर्खियों में रही। लेकिन शादी के कुछ वक्त बीतने के बाद ही दोनों में झगड़े और मनमुटाव हो गए जिसके कारण भी यह दोनों आईएएस अफसर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे। रिश्ते में खटास ज्यादा बढ़ने के कारण दोनों आईएएस अफसरों ने साल 2020 में तलाक की अर्जी थी उनके तलाक की अर्जी अगस्त 2021 में मंजूर भी हो गई।

टीना डाबी करने जा रहीं दूसरी शादी

अपने पहले पति से तलाक लेने के करीब 7 महीने बाद बाद टीना डाबी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। टीना डाबी अपनी दूसरी शादी राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गंडावे के साथ करने जा रही हैं।

कहां के हैं टीना के पहले पति अतहर आमिर खान

आईएएस टीना डाबी के पहले पति आईएएस अफसर अतहर आमिर खान कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। यूपीएससी की तैयारी में जुटने से पहले अतहर आमिर खान ने आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बीटेक किया हुआ है। आमिर ने यूपीएससी की तैयारी करते हुए जब पहली बार परीक्षा दिया तो उनका रैंक 560 आया था। लेकिन आमिर अपने इस रैंक से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे। जिसके बाद अतहर आमिर खान ने साल 2015 में दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा में बैठने का फैसला किया। 2015 की यूपीएससी परीक्षा में आमिर दूसरे रैंक पर आएं। जिसके बाद साल 2018 में अतहर आमिर खान ने 2015 यूपीएससी की टॉपर आईएएस टीना डाबी के साथ शादी की और साल 2021 में दोनों के बीच तलाक हो गया।

इस वक्त कहां हैं आईएस अतहर आमिर खान

आईएएस अफसर अतहर आमिर खान इन दिनों अपने गृह राज्य कश्मीर में हैं। जहां व श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ तथा श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। IAS आमिर खान अधिकतर अपने काम से जुड़ा जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर कर सुर्खियों में बने रहते हैं।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story