×

Jammu and Kashmir: कश्मीर को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जम्मू कश्मीर के सिदरा इलाके से संदिग्ध आईईडी बरामद की गई है। आईईडी की बरामदगी के बाद इलाके को घेर कर तालाशी अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर मिले आईईडी में करीब 100 ग्राम विस्फोटक और 400 ग्राम छर्रें मिले हैं।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 28 April 2022 5:11 PM IST
IED found on Jammu Srinagar highway
X

जम्मू श्रीनगर हाईवे पर मिला आईईडी। (Social Media)

J&K: आतंकवाद प्रभावित जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिशों और मुठभेड़ों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आतंकियों की एक और नापाक साजिश का पर्दाफाश सुरक्षाबलों ने किया है। दरअसल आतंकी जम्मू-कश्मीर को दहलाने के लिए बड़ी साजिश पर काम कर रहे थे, इसके लिए भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्रियों को जमा किया गया था। लेकिन पहले से अलर्ट सुरक्षाबलों ने इसका पता लगा लिया। जम्मू कश्मीर के सिदरा इलाके से संदिग्ध आईईडी बरामद की गई है। आईईडी की बरामदगी के बाद इलाके को घेर कर तालाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर मिले आईईडी में करीब 100 ग्राम विस्फोटक और 400 ग्राम छर्रें मिले हैं। इस विस्फोटक को जम्मू – श्रीनगर हाईवे के किनारे पर एक बैग में रखा गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह विस्फोटक स्टिकीबम हो सकता है। इस विस्फोटक में टाइमर फिट बताया जा रहा है।

पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

इससे पहले केंद्र शासित प्रदेश में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन अल -बद्र के दो आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ शुरू हुए मुठभेड़ में दोनों आंतकी मारे गए। एनकाउंटर में एक जवान भी घायल हुआ है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों के पुलवामा के मित्रिगम इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसपर सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया। मारे गए आतंकियों की पहचान एजाज हफीज और शाहिद अय्यूब के रूप में हुई है। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो एके – 47 हथियार भी बरामद की है।

इस साल अब तक 62 आतंकियों का सफाया

आतंक के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सुरक्षबलों और पुलिस के द्वारा व्यापक अभियान छेड़ा गया है। दोनों ने मिलकर कई संयुक्त ऑपरेशन किए हैं जो काफी लाभप्रद साबित हुआ है। जम्मू –कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि पिछले चार माह में 62 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। इनमें लश्कर के 39 आतंकवादी, जैश के 15, हिजबुल के 6 और अल-बद्र के 2 थे। मारे गए कुल 62 आतंकवादियों में से 47 स्थानीय और 15 विदेशी आतंकवादी थे। हालांकि इस दौरान आतंकियों ने सिविल आबादी पर हमले भी बढ़ा दिए हैं। जिसे उनकी बौखलाहट के तौर पर देखा जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story