TRENDING TAGS :
IIT Delhi Opinion : कोरोना की तीसरी लहर में बिगड़ सकते हैं हालात, दिल्ली में शुरू अनलॉक की प्रक्रिया, जानें नियम
IIT Delhi Opinion : दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर में 60 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
IIT Delhi Opinion : दिल्ली में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर कम होती नजर आ रही है। कोरोना के गिरते आंकड़ों को देखते हुए राजधानी में कोरोना महामारी के हालात सुधरने लगे हैं। वहीं आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) का कहना है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर (Corona third wave) में 60 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। ऐसे में दिल्ली में रोजाना 45,000 से भी ज्यादा मामलों का अनुमान लगाया जा रहा है।
आपको बता दें कि आईआईटी दिल्ली का कहना है कि दिल्ली में तीसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की भारी जरुरत पड़ सकती है। इस स्थिति में संस्थान ने आगाह किया है कि राजधानी में ऑक्सीजन इंफ्रास्टक्चर को सुधारने की बेहद जरुरी है। इससे कोरोना की तीसरी लहर में ऑक्सीजन सप्लाई में काफी मदद मिलेगी।
आईआईटी संस्था दिल्ली केजरीवाल सरकार के साथ राज्य में ऑक्सीजन के बुनियादी ढांचे और सप्लाई चेन मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। बताया जा रहा है कि आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों और दिल्ली सरकार के अधिकारियों की एक सयुंक्त टीम कोरोना के खिलाफ राज्य को मजबूत बनाने के लिए अग्रसर है। शुक्रवार को इस संयुक्त टीम ने दिल्ली हाई कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है। आईआईटी दिल्ली की तरफ से प्रोफेसर संजय धीर ने कोर्ट से कहा है कि 'हम पूरी कोशिश में हैं कि कैसे दिल्ली सरकार की ऑक्सीजन सम्बन्धी मामलों में मदद कर सकें और यह तय कर सकें कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत न हो।'
दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिली है। राजधानी में लॉकडाउन 7 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन दिल्ली में 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत के तहत दो तरह की छूट देने की बात कही है। इस अनलॉक की प्रक्रिया के तहत इंडस्ट्रियल एरिया में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की इजाजत होगी।