×

Weather Update: दिल्ली में बारिश के साथ पड़े ओले, जानिए अपने राज्य का हाल

मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि रोहतक, झज्जर, हाथरस और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 9 May 2021 7:46 PM IST
Rain
X

बारिश (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम बदल गया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है और ओले पड़ हैं। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। बारिश होने के कारण गर्मी से परेशान दिल्ली के लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि रोहतक, झज्जर, हाथरस और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 10 मई को हल्की बारिश हो सकती है। 13 मई को भी राजधानी में बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 10 मई के बाद तीन-चार दिन बारिश के आसार हैं।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप के कुछ इलाकों तथा ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब और राजस्थान में एक-दो स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है।













Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story