TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Global AYUSH Summit में WHO के महानिदेशक बोले गुजराती में, PM मोदी ने उन्हें दिया नाम 'तुलसी भाई'

PM मोदी ने कहा कि 'WHO के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कहा मेरा कोई गुजराती नाम रख दो। आज से मैं अपने दोस्त का नाम 'तुलसी भाई' रखता हूं।'

aman
Report amanPublished By Shashi kant gautam
Published on: 20 April 2022 2:50 PM IST (Updated on: 20 April 2022 4:05 PM IST)
In the Global AYUSH Summit, the Director General of WHO said in Gujarati, PM Modi named him Tulsi Bhai
X

पीएम नरेंद्र मोदी-डॉ. टेड्रोस: Photo - Social Media

Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने तीन दिनी गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी अपनी यात्रा के आखिरी दिन आज, बुधवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट (Global AYUSH Investment and Innovation Summit) का उद्घाटन किया। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्येयियस (Dr. Tedros Ghebreyesus) सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट में WHO के महानिदेशक के अलावा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ (Pravind Kumar Jagannath) और भारत के आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) भी मौजूद थे।

गुजराती में ये बोले डॉ. टेड्रोस

इस मौके पर एक क्षण वो भी आया जब वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन के दौरान WHO के महानिदेशक ने गुजराती में संबोधन किया। डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस गुजराती में बोले, 'मैं महात्मा गांधी की भूमि पर आकर खुद को सौभाग्यशाली मान रहा हूं।'

Photo - Social Media

डॉ. टेड्रोस ऐसे बने तुलसी भाई

इसके बाद ग्लोबल समिट को संबोधित करने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आए। तब उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं। वह मुझे बता रहे थे, कि उन्हें भारत के शिक्षक ने पढ़ाया था। आज डॉ टेड्रोस कह रहे थे, 'मैं पक्का गुजराती हो गया हूं'। मेरा कोई गुजराती नाम रख दो। आज से मैं अपने दोस्त का नाम 'तुलसी भाई' रखता हूं।'

जल्द ही आयुष के क्षेत्र में भी यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप्स उभरेंगे: PM मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा, यह पहली बार है जब आयुष क्षेत्र (Ayush Sector) के लिए निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया मैंने इसके बारे में तब सोचा था जब कोरोना महामारी शुरू हुआ था। उस दौरान 'आयुष काढ़ा' सहित इसी तरह के अन्य उत्पादों ने लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद की थी। इस साल अब तक 14 स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब (Unicorn Club) में शामिल हो चुके हैं। मुझे विश्वास है कि जल्द ही आयुष क्षेत्र में यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप्स उभरेंगे।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, कि साल 2014 में आयुष क्षेत्र तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ करता था। यह अब बढ़कर 18 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हो चुका है।

Photo - Social Media

जल्द लॉन्च होगा करेगा आयुष वीजा कैटेगरी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'यह बहुत जरूरी है कि औषधीय पौधे (medicinal plants) उगाने में जुटे किसानों को बाजार से आसानी से जोड़ने की सुविधा मिले। इसके लिए सरकार आयुष ई-मार्केटप्लेस (Ayush E-Marketplace) के आधुनिकीकरण तथा विस्तार पर भी काम कर रही है। पीएम मोदी ने बोले, 'हम एक विशेष आयुष चिह्न बनाने जा रहे हैं। यह चिह्न भारत में बने उच्चतम गुणवत्ता वाले आयुष उत्पादों पर लागू होगा। उन्हें प्रामाणिकता देगा। साथ ही, पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी घोषणा की, कि पारंपरिक उपचार के लिए भारत आने वालों के लिए जल्द ही वीजा की 'आयुष श्रेणी' (Ayush Category) शुरू करेगा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story