×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब गुजरात के जामनगर में मिले ओमिक्रोन के दो नए केस, आए थे विदेश से लौटे कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में

देश में कोरोना का नया वायरस ओमिक्रोन धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। आज शुक्रवार को गुजरात के जामनगर में मिले में इस वायरस (Omicron) के दो नए मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है ये दोनों संक्रमित के संपर्क में आये थे।

aman
By aman
Published on: 10 Dec 2021 1:57 PM IST (Updated on: 10 Dec 2021 2:30 PM IST)
omicron case found in Maharashtra
X

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन।

देश में कोरोना का नया वायरस ओमिक्रोन धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। आज शुक्रवार को गुजरात के जामनगर में मिले में इस वायरस (Omicron) के दो नए मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है ये दोनों संक्रमित के संपर्क में आये थे। इससे पहले देश में ओमिक्रोन के कुल 23 मामले थे, इन दो मामलों के बढ़ने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 25 हो गयी है।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले एक संक्रमित एनआरआई व्यक्ति का पता चला था। उसी शख्स की पत्नी और साला कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इन मामलों को देखें तो अब तक गुजरात में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आ चुके हैं।

जिम्बाब्वे से आया था शख्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का एक केस मिला था। दरअसल, जामनगर में अफ्रीकी देश जिंबाब्वे से एक शख्स लौटा गुजरात लौटा था। उस व्यक्ति में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई थी। जिसमें उसकी पत्नी और साला दोनों ही ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं।

दोनों अन्य की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं

इन मामलों को देख रहे विशेषज्ञ चौंकाने वाली बातें बता रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है, कि जो दो लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं, उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। लेकिन, ये दोनों व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इसी वजह से ये भी संक्रमित हो गए।

देश में कुछ ऐसी है स्थिति

इस प्रकार देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक कुल 25 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 10, वहीं राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 1 और कर्नाटक में 2 संक्रमित मिले हैं। हालांकि, एक राहत की बात ये है कि राजस्थान में कुल 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।महाराष्ट्र के पुणे में भी मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरी तरफ, कर्नाटक से एक ओमिक्रॉन मरीज दुबई भाग गया है। दिल्ली में राजस्थान से पहुंची एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला जयपुर में ओमिक्रॉन संक्रमित के संपर्क में आई थी।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story