×

कोरोना से मचा कोहराम: 1 दिन में आए इतने लाख नए मामलें, मौत का सिलसिला जारी

कोरोना के नए मामलों में दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र राज्य में बढ़ते केसों के साथ-साथ बेड्स की किल्लत भी बढ़ने लगी है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Suman Mishra | Astrologer
Published on: 26 April 2021 10:21 AM IST
कोरोना से 2 हजार 800 लोगों की गई जान
X

सांकेतिक तस्वीर, ( साभार-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: देश कोरोना ( Corona) का कहर बरप रहा है। भारत में बीते चार दिनों से कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के कहर को कम करने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियां लागू हैं । फिर भी मामलों में कमी नहीं आ रही है। इस बीच एक बार फिर कोरोना ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये।

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 3.5 लाख नए केस सामने आए और इस दौरान 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सोमवार को भारत में कुल 3.54 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक दुनिया में सबसे बड़ा दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है।

बढ़ते जा रहे कोरोना के नए मामले

ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना से एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2,767 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,69,60,172 पहुंच गया है और अब तक 1,92,311 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं। भारत में कोरोना के अभी 26,82,751 एक्टिव मरीज हैं और 1,40,85,110 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

सांकेतिक तस्वीर, ( साभार-सोशल मीडिया)

इस तरह है 24 घंटे के आंकड़े

24 घंटे में आए कुल केस: 3,54,653

24 घंटे में हुई मौतें: 2,806

एक्टिव केस की संख्या: 28,07,338

कुल केसों की संख्या: 1,73,06,420

अब तक हुई मौतें: 1,95,118

24 घंटे में ठीक हुए: 2,18,674

अबतक ठीक हुए: 1,42,96,753

कोरोना के नए मामलों की संख्या इस वक्त हर राज्य में बढ़ रही है। लेकिन दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां पर केसों की संख्या साथ-साथ बेड्स की किल्लत भी बढ़ने लगी है। दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन आखिरी वक्त पर पहुंच रही है, लोगों को बेड्स नहीं मिल रहे हैं तो यही हाल यूपी के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर समेत महाराष्ट्र में कोरोना के मामले हर रोज 60 हजार से अधिक ही आ रहे हैं, जो चिंता बढ़ा रहे हैं। हालांकि मुंबई में पिछले कुछ दिनों में केसों की संख्या घटने से कुछ राहत भी नज़र आती है।लेकिन अभी भी संकट बरकरार है।

सांकेतिक तस्वीर, ( साभार-सोशल मीडिया)

वायरस के ज्यादा संक्रामक वैरिएंट

बता दें कि ये लगातार पांचवां दिन है, जब भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार चले गए हैं। यानी last 5 days only 1.5 million new Corona cases have been reported in the country.। पिछले 4 दिनों में क्रमश: 3.48 लाख, 3.45 लाख, 3.32 लाख, 3.15 लाख कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। कोरोना संकट काल के शुरुआत में भारत ने दुनियाभर की मदद की। रेमडेसिविर से लेकर वैक्सीन मुहैया कराने तक भारत पीछे नहीं रहा, अब जब भारत पर कोरोना की नई लहर का कहर टूटा है तो दुनिया साथ है।अमेरिका ने वैक्सीन उत्पादन के लिए कच्चा माल देने की बात कही है, साथ ही अन्य कई मदद का ऐलान किया है।

यूके ने भी भी भारत के लिए इलाज में काम आने वाले कई उपकरणों को रवाना कर दिया है, सऊदी अरब, सिंगापुर जैसे कई देश इस वक्त भारत को ऑक्सीजन के कंटेनर्स मुहैया कराने कराने में जुटे हैं, क्योंकि भारत में ऑक्सीजन है, लेकिन ट्रांसपोर्ट के लिए कंटेनर्स की कमी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों से कोरोना के 74 फीसदी से ज्यादा केस रिपोर्ट किये जा रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। वायरस के ज्यादा संक्रामक वैरिएंट और म्यूटेंट तेजी से संक्रमण फैला रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि तेजी से बढ़ते सक्रिय मरीजों का बोझ कम करने के लिए संक्रमण की चेन को तोड़ना जरूरी है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story