×

LAC Viral Video: चीन की शरारत फिर आई सामने, लद्दाख में घुसपैठ का वीडियो वायरल, सेना ने जारी किया यह बयान

LAC Viral Video: भारत और चीन के मध्य सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ का मामला किसी से छिपा नहीं है। चीन की ओर से अक्सर मौका पाकर भारत में घुसपैठ की योजना बनाई जाती है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 11 Feb 2022 8:13 PM IST
LAC Viral Video: चीन की शरारत फिर आई सामने, लद्दाख में घुसपैठ का वीडियो वायरल, सेना ने जारी किया यह बयान
X

(फोटो साभार- ट्विटर) 

LAC Viral Video: भारत और चीन के मध्य सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ का मामला किसी से छिपा नहीं है। चीन की ओर से अक्सर मौका पाकर भारत में घुसपैठ की योजना बनाई जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है लेकिन इस बार मामले की कहानी थोड़ी अतीत की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे चीन की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) से घुसपैठ करने की साज़िश के तहत बताया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति भारत-लद्दाख सीमा पर सीमा के उस ओर से आता दिखाई देता है, तभी भारतीय सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवान उसे रोककर उससे पूछताछ करते हैं और इस दौरान वह बताता है कि वह जानवर को लेने आया है जो कि सीमा के इस पर आ गया है। इस वीडियो के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय लोगों को उन्हीं की जमीन पर रुकने और जानवरों को चरने से रोका है।

रक्षा मंत्रालय का बयान आया सामने

भारत और चीन के बीच जारी कई मुद्दों को लेकर वर्तमान में भी दोनों देशों के बीच चर्चा जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर आते ही इस वीडियो ने तेज़ी से तूल पकड़ा और लोग बगैर सोचे-समझे इसे शेयर करने लगे। अब इस वीडियो को भारतीय रक्षा मंत्रालय का बयान सामने आया है। वीडियो में किए गए दावे कि यह एक हालिया मामला है, को सिरे से नकारते हुए रक्षा सूत्रों ने कहा है कि यह वीडियो और इससे जुड़ा मामला दोनों काफी पुराना है। इसी के साथ बताया गया है कि यह वीडियो गर्मी के मौसम का है क्योंकि जिस जगह का यह वीडियो है वहां सर्दियों में भारी मात्रा में बर्फ पड़ती है।

क्वाड बैठक में भी चीन की हरकतों पर हुई चर्चा

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के बीच आयोजित क्वाड बैठक में भी चीन की घुसपैठी हरकतों को लेकर चर्चा की गई है। हालांकि इस दौरान बैठक में सीधे तौर पर किसी देश का नाम नहीं लिया गया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story