×

Bank Holiday: जून में बैंकों में 9 दिन की रहेगी छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोरोनावायरस के चलते जहां हर क्षेत्र प्रभावित चल रहा है, वहीं बैंकों के काम में भी कटौती चल रही है।

Newstrack          -         Network
Published on: 26 May 2021 1:50 PM
bank
X

बैंक की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते जहां हर क्षेत्र प्रभावित चल रहा है, वहीं बैंकों के काम में भी कटौती चल रही है। संक्रमण के चलते अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां चल रही हैं। ऐसे में बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में फेरबदल किया गया है। अधिकतर बैंकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक काम हो रहा है। वहीं जून महीने में बैंक सिर्फ 9 दिन ही बंद रहेंगे।

ऐसे में अगर आपका जून महीने में बैंक से संबंधित कोई काम है तो इन छृट्टियों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। हालांकि जून महीने में बैंकों मे सबसे कम 9 दिन की छु​ट्टी रहेगी। यह छुकट्टयां राज्यों के हिसाब से भी हैं। इसके साथ छुट्टियों की लिस्ट में रविवार ओर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी शामिल किया गया है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता हे कि इन छुट्टियों की जगह बाकी अन्य दिन कब छुट्टी रहेगी।

यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

बता दें कि जून में बैंकों की छुट्टी की शुरुआत 6 तारीख दिन रविवार से होगी। इसके अलावा 12-13 जून को दूसरे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। जबकि 15 जून को मिथुन संक्रांति और रज पर्व की छुट्टी है, बैंक बंद रहेंगे। लेकिन ये छुट्टी सिर्फ एजवल (मिजोरम) और भुवनेश्वर के बैंकों में रहेंगी। वहीं 20 जून को रविवार पड़ रहा है। इसी क्रम में 25 जून को गुरु हरगोविंद जी की जयंती पड़ रही है। इस दौरान जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे। 26 जून को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है जबकि 27 जून को रविवार है। इसके अलावा 30 जून को रेमना नी की एजवल में अवकाश रहेगा।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story