TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सावधान! कोरोना ने फिर भारत को डराया, अफगानिस्तान बना इसका कारण

India Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं। जिसमें केरल में कोरोना संक्रमण केस सबसे ज्यादा है।

Shivani
Written By ShivaniNewstrack Network
Published on: 25 Aug 2021 12:18 PM IST
antigen test
X
जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम (Photo- Ashutosh Tripathi Newstrack)

India Coronavirus Cases Today : भारत में कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर डरावने हो गए हैं। आज देश में कोरोना के चौंका देने वाले मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 37 हजार से अधिक कोरोना नए केस आए हैं। केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन महीने के पीक पर पहुंच गई है। वहीं यूपी में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 300 से ज्यादा है। हालांकि प्रदेश में फिलहाल कोरोना काबू में हैं। आज 28 नए केस सामने आए, जबकि 14 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।

आज भारत में कोरोना केस कितने आए

24 August 2021 Coronavirus Cases: पिछले 24 घंटों में भारत में 37,593 नए मामले दर्ज किए गए। बता दें कि 13 अगस्त के बाद से ये कोरोना संक्रमितों का सबसे अधिक मामला है। राहत की बात है कि संक्रमण बढ़ने के साथ ही मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ गया है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीज 97.67 फीसदी बढ़ गए हैं। एक दिन में संक्रमण की चपेट से स्वस्थ होने वाले मरीज 34,169 हो गए हैं। बीते एक दिन में कोरोना की चपेट में आकर 648 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से मरने वाले संक्रमितों में 288 मौतें महाराष्ट्र में, और केरल से 173 कोरोना मौतें हो गई। फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 3,22,327 है।


5 राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना केस

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 5 राज्यों से सामने आ रहे हैं। जिसमें केरल में कोरोना संक्रमण केस सबसे ज्यादा है। वहीं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले अधिक है। आंकड़ो की बात करें तो केरल में 64.63 फीसदी नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में केरल में 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इसके पहले 26 मई को केरल में 28 हजार 798 नए कोरोना केस आए थे। ये आंकड़ा पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा है। इसके पहले केरल में 27 जुलाई को संक्रमण के 20 हजार से अधिक संक्रमित मिले। तब से केरल में रोजाना 20 हजार के करीब केस मिल रहे हैं। बीते तीन दिनों में केरल में 17 हजार से नीचे संक्रमित है। वहीं 1,59,335 मरीजों का इलाज हुआ है। केरल के अलावा महाराष्ट्र में कोरोना केस 4,355 आए। तमिलनाडु में 1,585 संक्रमित मिले, वहीं कर्नाटक में 1,259 और आंध्र प्रदेश में 1,248 कोविड मामले सामने आए हैं।

अफगानिस्तान से दिल्ली आए 16 यात्री संक्रमित

तालिबान औऱ अफगानिस्तान विवाद के बीत अफगान से भारतीय नागरिक स्वदेश वापस लौट रहे हैं। बीते दिन अफगानिस्तान से कुल 78 यात्री दिल्ली वापस लौटे। इन यात्रियों का स्वागत खुद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया था। वापसी के बाद यात्रियों की कोरोना जांच कराई गई, तो 16 लोग संक्रमित निकले। इस जानकारी के बाद संक्रमण बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। सभी 78 लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है। चिंता इस लिए भी बढ़ गई है क्योंकि केंद्रीय मंत्री संग कई नेता और अधिकारी उनके संपर्क में आए थे।



\
Shivani

Shivani

Next Story