TRENDING TAGS :
Coronavirus: कोरोना का कहर: मुंबई में 9327 नए मामले, दिल्ली में 7897 नए केस
कोरोना वायरस पर देश-दुनिया से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें Newstrack.Com पर...
लखनऊ: भारत में कोरोना वायरस से स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है, तो कई जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है। कई राज्यों में कड़ी पाबंदी के बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं। साथ यही एक दिन में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 794 हो गया है।
कोरोना वायरस पर देश-दुनिया से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें Newstrack.Com पर...
Live Updates
- 10 April 2021 10:10 AM IST
मास्क नहीं तो सामान नहीं
लखनऊ में प्रशासन ने आज से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मास्क नहीं पहनने पर दुकानों पर सामान नहीं दिया जायेगा। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश जारी किये कि दूकानदार खुद भी मास्क लगाएं। दूकानदार मास्क नहीं लगाएंगे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुकानदारों को कड़ा निर्देश दिया गया कि बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान न दें।
- 10 April 2021 10:05 AM ISTउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अबतक केजीएमयू के 100 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए 12 अप्रैल से KGMU की ओपीडी बंद कर दी जाएगी।
- 10 April 2021 10:01 AM IST
कोरोना का ताजा आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,45,384 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। वहीं एक दिन में 794 लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद कोविड मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,68,436 हो गया। इसके अलावा संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,90,859 हो गई है। अबतक कुल 9,80,75,160 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं।