×

कोरोना विस्फोट:देश में 24 घंटे में 2.34लाख नए केस,1341 लोगों की गई जान

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, 1300 से ज्यादा मौतें हुई ।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 April 2021 12:03 PM IST (Updated on: 17 April 2021 12:04 PM IST)
कोरोना विस्फोट:देश में 24 घंटे में 2.34लाख नए केस,1341 लोगों की गई जान
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की महालहर से भारत( India) में हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ दहशत और मौत का साया मंडरा रहा है। कोविड संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार से अब लोगों को डराने लगी है। संक्रमण की गति हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में नया रिकॉर्ड बनाया है।

पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटे में देश में 1300 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, जो इस साल में सबसे ज्यादा हैं।

हर दिन बढ़ रहे मामले, इतने लाख लोग संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। देश में यह तीसरा दिन है जब एक दिन में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,26,609 पहुंच गया है। संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,341 और लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद अब कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है। इसी के साथ मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी 16 लाख के पार चली गई है।

कांसेप्ट तस्वीर ,साभार- सोशल मीडिया


घट रही है स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या

फिलहाल देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है। सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घटकर 87.23 प्रतिशत हो गई है। फिलहाल इस बीमारी से संक्रमित अब तक 1,26,71,220 लोग ठीक हो चुके हैं। उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में 16 अप्रैल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,49,72,022 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,95,397 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story